Loading [MathJax]/jax/output/HTML-CSS/jax.js

Dr Manohar Re Solution CLASS 10 CHAPTER 7 निर्देशांक ज्यामिति (Coordinate Geometry) प्रश्नावली - 7 (D)

 प्रश्नावली - 7 (D)

प्रश्न 1. 

सिद्ध कीजिए कि बिन्दु (0,1)(1,2) और (2,1) सरेख हैं।
हल : 
यदि बिन्दु सरेख हैं तब इन बिन्दुओं से बना त्रिभुज का क्षेत्रफल शून्य होगा।
Δ=12[x1(y2y3)+x2(y3y1)+x3(y1y2)]=12[0(2+1)+1(11)2(12)]=12[02+2]=0
अतः दिये गये बिन्दु संरेख होंगे।

प्रश्न 2. 

सिद्ध कीजिए कि निम्नलिखित तीन बिन्दु सरेख हैं :
(i) (6,9),(0,1),(6,7)
(ii) (5,1),(5,5) और (10,7)
(iii) (1,2),(2,3),(3,4)
हल : 
(i) माना तीन बिन्दुओं के निर्देशांक
x1=6,x2=0,x3=6y1=9,y2=1,y3=7
दिये हुये तीन बिन्दुओं से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल
दिये हुये तीन बिन्दुओं से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल
=12[x1(y2y3)+x2(y3y1)+x3(y1y2)]=12[6(1+7)+0(79)6(91)]=12[6×8+06×8]=12[4848]=0
अतः दिये हुये तीन बिन्दु सरेख हैं।

(ii) माना 
x1=5,x2=5,x3=10y1=1,y2=5,y3=7
दिये हुए तीन बिन्दुओं से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल
=12[x1(y2y3)+x2(y3y1)+x3(y1y2)]=12[5(57)+5(71)+10(15)]=12[5×(2)+5×6+10×(4)]=12[10+3040]=12[4040]=0
अतः दिये हुए तीन बिन्दु सरेख हैं।

(iii) माना तीन बिन्दु जिनके निर्देशांक
x1=1,y1=2x2=2,y2=3x3=3,y3=4
त्रिभुज का क्षेत्रफल =12[x1(y2y3)+x2(y3y1)+x3(y1y2)]
=12[1(34)+2(42)+3(23)]=12[1+43]=12[4+4]=12×0=0
त्रिभुज के क्षेत्रफल का मान शून्य है।
अतः तीनों बिन्दु सरेख हैं।

प्रश्न 3. 

x के किस मान के लिए बिन्दु (3,12),(7,6) तथा (x,9) सरेख हैं।
हल : 
यदि बिन्दु सरेख हैं, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल =0
12[3(69)+7(912)+x(126)]=012[3×(3)+7×(3)+x×6]=0921+6x=06x=219=12x=126=2.

प्रश्न 4

यदि बिन्दु (1,3),(4,2) तथा (a,b) सरेख हैं, तो सिद्ध कीजिए कि a+b=2. हल : बिन्दुओं के संरेख होने के लिए त्रिभुज का क्षेत्रफल शून्य होगा,
x1(y2y3)+x2(y3y1)+x3(y1y2)=0
माना
x1=1,y1=3x2=4,y2=2x3=a,y3=b
1(2b)+4(b3)+a(3+2)=0
2+b+4b12+5a=0
5a+5b10=0
a+b=2

प्रश्न 5.

निम्नलिखित में से प्रत्येक में ' k ' का मान ज्ञात कीजिए, ताकि तीनों बिंदु सरिखी हों :
(i) (7,2),(5,1),(3,k)
(ii) (8,1),(k,4),(2,5)
हल :
(i) हम जानते हैं कि तीन बिन्दु संरेखी होंगे, जब उनसे बना Δ का क्षेत्रफल शून्य होगा। माना A(7,2),B(5,1) और C(3,k) है
A,B और C सरेखी होंगे यदि क्षे. (ABC)=0
7(1k)+5(k+2)+3(21)=077k+5k+109=0179+5k7k=082k=02k=8k=82=4.

(ii) माना A(8,1),B(k,4) और C(2,5) एक Δ के शीर्षों के निर्देशांक हैं। A,B और C सरेखी होंगे, यदि क्षे. (ABC)=0
8(4+5)+k(51)+2[1(4)]=08(1)+k(6)+2(5)=08+(6k)+10=06k+18=0k=186=3
इस प्रकार, k=3.

प्रश्न 6.

x और y में एक संबंध स्थापित कीजिए, यदि बिंदु (x,y),(1,2) और (7,0) सरेखी हैं। 
हल :
माना A(x,y),B(1,2) और C(7,0) बिन्दु हैं, जो संरेखी हैं, तब
x(20)+1(0y)+7(y2)=0
2xy+7y14=0
2x+6y14=0
x+3y7=0
जो कि x और y के बीच अभीष्ट संबंध दर्शाता है।

प्रश्न 7. 

m का मान ज्ञात कीजिए, यदि (5,1),(2,3) और (8,2m) संरेख हैं। 
हल :
माना A(5,1),B(2,3) और C(8,2m) एक त्रिभुज के शीर्ष हों, जब कि
ABC का क्षेत्रफल =0
12[5(32m)+(2)(2m1)+8(1+3)]=012[1510m4m+2+32]=012(14m+19)=014m+19=0m=1914


प्रश्न 8

सिद्ध कीजिए कि बिन्दु A(6,10),B(4,6) और C(3,8) इस प्रकार सरेख हैं कि AB=29AC है।
हल : 
ABC का क्षेत्रफल =12[6(6+8)4(810)+3(106)]
=12[6×144×18+3×4]
=12[84+72+12]
=12×0=0.
AB=(x2x1)2+(y2y1)2=(4+6)2+(610)2=(2)2+(4)2=4+16=20=25AC=(3+6)2+(810)2=81+324=405
=95  इकाई। 
AB=29AC से दायाँ पक्ष लेने पर, 
=29×95=25=  बायाँ पक्ष।

प्रश्न 9.

सिद्ध कीजिए कि बिन्दु (a,b+c),(b,c+a) और (c,a+b) सरेख हैं।
हल : 
माना बिन्दु A(a,b+c),B(b,c+a) तथा C(c,a+b) सरेख हों, तो ABC का क्षेत्रफल
=12[x1(y2y3)+x2(y3y1)+x3(y1y2)]=12[a(c+aab)+b(a+bbc)+c(b+cca)]=12[a(cb)+b(ac)+c(ba)]=12[acab+abbc+bcac]=12×0=0
इति सिद्धम्।

प्रश्न 10. 

यदि बिन्दु P(3,9),Q(a,b) और R(4,5) सरेख हैं और a+b=1 हो, तो a तथा b के मान ज्ञात कीजिए।
हल : 
यदि बिन्दु P,Q तथा R संरेख हों,
तब ΔPQR का क्षेत्रफल =0
12[3(b+5)+a(59)+4(9b)]=0
3b1514a+364b=014a7b+21=014a+7b=212a+b=3.............(i)
a+b=1.........(ii)
समी. (i) में से (ii) घटाने पर,
a=2
a का मान समी. (ii) में रखने पर,
2×2+b=34+b=3b=34=1
अत : a=2 तथा b=1.

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *