प्रश्नावली 6(B)
प्रश्न 1
△ABC में रेखा DE आधार BC के समांतर है। AD:AB=1:3 है। यदि AC=4 हो, तो AE का मान ज्ञात कीजिए।
हल :
जब △ADE∼△ABC, तब
ADAB=AEAC
दिया है : ADAB=13 और AC=4
∴ \frac{1}{3}=\frac{\mathrm{AE}}{4}
या \mathrm{AE}=\frac{4}{3}'
प्रश्न 2.
चित्र में \mathrm{AD}, \angle \mathrm{BAC} की समद्विभाजक है तथा \mathrm{AB}=6 सेमी, \mathrm{AC}=5 सेमी तथा \mathrm{BD}=3 सेमी, तो \mathrm{DC} का मान ज्ञात कीजिए।
हल :
\because \triangle \mathrm{ABD} \sim \triangle \mathrm{ADC}, तब
\therefore \Rightarrow \begin{aligned}\frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{BD}} &=\frac{\mathrm{AC}}{\mathrm{DC}} \\\frac{6}{3} &=\frac{5}{\mathrm{DC}}\end{aligned}
\Rightarrow 2=\frac{5}{\mathrm{DC}}
या अतः 2 \mathrm{DC}=5 या \mathrm{DC}=\frac{5}{2}=2.5
\mathrm{DC}=2.5 सेमी।
उत्तर
प्रश्न 3.
किसी \triangle \mathrm{PQR} की भुजाओं \mathrm{PQ} और \mathrm{PR} पर क्रमशः बिन्दु \mathrm{E} और \mathrm{F} स्थित हैं। निम्नलिखित' में से प्रत्येक स्थिति के लिए बताइए कि क्या \mathbf{E F} \| \mathbf{Q R} है :
(i) \mathrm{PE}=3.9 सेमी, \mathrm{EQ}=3 सेमी, \mathrm{PF}=3.6 सेमी और \mathrm{FR}=2.4 सेमी।
(ii) \mathrm{PE}=4 सेमी, \mathrm{QE}=4.5 सेमी, \mathrm{PF}=8 सेमी और \mathrm{RF}=9 सेमी।
(iii) \mathrm{PQ}=1.28 सेमी, \mathrm{PR}=2.56 सेमी, \mathrm{PE}=0.18 सेमी और \mathrm{PF}=0.36 सेमी।
हल :
(i) चूँकि \mathrm{PE}=3.9 सेमी, \mathrm{EQ}=3 सेमी., \mathrm{PF}=3.6 सेमी. और \mathrm{FR}=2.4 सेमी.
PE / EQ=3.9 सेमी / 3 सेमी =\frac{1.3}{1}
PF / FR = 3.6 सेमी / 2.4 सेमी =\frac{1.5}{1}
\frac{1.3}{1} \neq \frac{1.5}{1}
\frac{P E}{E Q} \neq \frac{P F}{E R}
अतः \mathrm{EF} भुजा \mathrm{QR} के समान्तर नहीं है।
(ii) चूंकि \mathrm{PE}=4 सेमी., \mathrm{QE}=4.5 सेमी., \mathrm{PF}=8 सेमी. और \mathrm{RF}=9 सेमी.
\frac{\mathrm{PE}}{\mathrm{EQ}}=\frac{4}{4.5}=\frac{40}{45}=\frac{8}{9}
\frac{\mathrm{PF}}{\mathrm{FR}}=\frac{8}{9}
\frac{\mathrm{PE}}{\mathrm{EQ}}=\frac{\mathrm{PF}}{\mathrm{ER}}
अतः \mathrm{EF} भुजा \mathrm{QR} के समान्तर है।
(iii) चूंकि \mathrm{PE}=0.18 सेमी., \mathrm{PQ}=1.28 सेमी, \mathrm{PF}=0.36 सेमी. और \mathrm{PR}=2.56 सेमी.
\frac{P E}{P Q}=\frac{0.18}{1.28}=\frac{18}{128}=\frac{9}{64}
\frac{P F}{P R}=\frac{0.36}{2.56}=\frac{36}{256}=\frac{9}{64}
\frac{P E}{P Q}=\frac{P F}{P R}
अतः \mathrm{EF} भुजा \mathrm{QR} के समान्तर है।
प्रश्न 4.
दी हुई आकृति में, यदि \mathrm{LM} \| \mathrm{CB} और \mathrm{LN} \| \mathrm{CD} हो, तो सिद्ध कीजिए कि \frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{AB}}=\frac{\mathrm{AN}}{\mathrm{AD}} है।
हल :
\triangle \mathrm{ABC} में, दिया है : \mathrm{LM} \| \mathrm{CB},
\therefore \quad \frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{MB}}=\frac{\mathrm{AL}}{\mathrm{LC}}
\begin{aligned} \frac{\mathrm{MB}}{\mathrm{AM}} &=\frac{\mathrm{LC}}{\mathrm{AL}} \\ \frac{\mathrm{MB}}{\mathrm{AM}}+1 &=\frac{\mathrm{LC}}{\mathrm{AL}}+1 \end{aligned} (\because दोनों पक्षों में 1 जोड़ने पर )
\frac{\mathrm{MB}+\mathrm{AM}}{\mathrm{AM}}=\frac{\mathrm{LC}+\mathrm{AL}}{\mathrm{AL}} \Rightarrow \frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{AM}}=\frac{\mathrm{AC}}{\mathrm{AL}}
\frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{AB}}=\frac{\mathrm{AL}}{\mathrm{AC}}...........(1)
अब \triangle \mathrm{ACD} में, दिया है : \mathrm{LN} \| \mathrm{CD},
\frac{\mathrm{AN}}{\mathrm{ND}}=\frac{\mathrm{AL}}{\mathrm{LC}}
\begin{aligned} \frac{\mathrm{ND}}{\mathrm{AN}} &=\frac{\mathrm{LC}}{\mathrm{AL}} \\ \frac{\mathrm{ND}}{\mathrm{AN}}+1 &=\frac{\mathrm{LC}}{\mathrm{AL}}+1 \end{aligned} (\because दोनों पक्षों में 1 जोड़ने पर)
\begin{aligned} \frac{\mathrm{ND}+\mathrm{AN}}{\mathrm{AN}} &=\mathrm{LC}+\mathrm{AL} \\ \frac{\mathrm{AD}}{\mathrm{AN}} &=\frac{\mathrm{AC}}{\mathrm{AL}} \\ \frac{\mathrm{AN}}{\mathrm{AD}} &=\frac{\mathrm{AL}}{\mathrm{AC}} \end{aligned}..........(2)
समीकरण (1) और (2) से,
\frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{AB}}=\frac{\mathrm{AN}}{\mathrm{AD}}
प्रश्न 5
चित्र में \mathrm{AD}, \angle \mathrm{BAC} की समद्विभाजक है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
हल :
\because \triangle \mathrm{ABD} \sim \triangle \mathrm{ACD}
तब \frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{BD}}=\frac{\mathrm{AC}}{\mathrm{DC}}
\begin{aligned} \frac{2}{1.5} &=\frac{3.8}{x} \\ 2 x &=1.5 \times 3.8 \\ x &=\frac{1.5 \times 3.8}{2}=1.5 \times 1.9 \end{aligned}
x=2.85 सेमी
प्रश्न 6
दी हुई आकृति में, \mathrm{DE} \| \mathrm{AC} और \mathrm{DF} \| \mathrm{AE} हैं। सिद्ध कीजिए कि \frac{\mathrm{BF}}{\mathrm{FE}}=\frac{\mathrm{BE}}{\mathrm{EC}} है।
हल :
दिया है : \mathrm{DE} \| \mathrm{AC}
\therefore \triangle \mathrm{ABC} में, \frac{\mathrm{BE}}{\mathrm{EC}}=\frac{\mathrm{BD}}{\mathrm{DA}}......(1)
\mathrm{DF} \| \mathrm{AE} (दिया है)
तो \triangle \mathrm{ABE} में, \frac{\mathrm{BF}}{\mathrm{FE}}=\frac{\mathrm{BD}}{\mathrm{DA}}........(2)
समीकरण (1)तथा (2) से,
\frac{\mathrm{BF}}{\mathrm{FE}}=\frac{\mathrm{BE}}{\mathrm{EC}}
प्रश्न 7
दी हुई आकृति में, \mathrm{DE} \| \mathrm{OQ} और \mathrm{DF} \| \mathrm{OR} हैं। दर्शाइए कि \mathrm{EF} \| \mathrm{QR} है।
हल :
\triangle \mathrm{PQO} में,
\mathrm{DE} \| \mathrm{OQ} [ज्ञात है]
\therefore मूलभूत-समानुपातिकता प्रमेय से,
\frac{P E}{E Q}=\frac{P D}{D O}...........(1)
और \triangle \mathrm{POR} में,
DF \| OR [ज्ञात है]
\frac{P D}{D O}=\frac{P F}{F R}............(2)
समीकरण (1) और (2) से,
\frac{\mathrm{PE}}{\mathrm{EQ}}=\frac{\mathrm{PD}}{\mathrm{DO}}=\frac{\mathrm{PF}}{\mathrm{FR}} \text { or } \frac{\mathrm{PE}}{\mathrm{EQ}}=\frac{\mathrm{PF}}{\mathrm{FR}}
अब \Delta \mathrm{PQR} में,
\because \mathrm{E} और \mathrm{F} क्रमश : भुजाओं \mathrm{PQ} और \mathrm{PR} पर स्थित हैं, तथा
\frac{\mathrm{PE}}{\mathrm{EQ}}=\frac{\mathrm{PF}}{\mathrm{FR}}
अर्थात् \mathrm{E} और \mathrm{F} भुजाओं \mathrm{PQ} और \mathrm{PR}=7 एक ही अनुपात में विभाजित करते हैं।
\therefore E F \| Q R
प्रश्न 8
किसी समान्तर चतुर्भुज \mathrm{ABCD} का विकर्ण \mathrm{BD}, रेखा \mathrm{AE} को बिन्दु \mathrm{F} पर प्रतिच्देदित' करता है, जहाँ बिन्दु \mathrm{E}, भुजा \mathrm{BC} पर स्थित है, तो सिद्ध कीजिए कि
DF \times EF = FB \times FA
हल :
दिया है : \mathrm{ABCD} एक समान्तर चतुर्भुज है जिसका विकर्ण \mathrm{BD} है। विकर्ण \mathrm{BD} रेखा \mathrm{AE} को बिन्दु \mathrm{F} पर प्रतिच्छेदित करता है। जहाँ बिन्दु \mathrm{E}, रेखा \mathrm{BC} पर स्थित है।
सिद्ध करना है : \mathrm{DF} \times \mathrm{EF}=\mathrm{FB} \times \mathrm{FA}.
उपपत्ति : \triangle \mathrm{AFD} तथा \triangle \mathrm{BFE} में,
\angle 1=\angle 2(एकान्तर कोण हैं)
\angle 3=\angle 4 (विपरीत कोण हैं)
\begin{aligned} \triangle \mathrm{AFD} & \sim \Delta \mathrm{BFE} \\ \frac{\mathrm{DF}}{\mathrm{FA}} &=\frac{\mathrm{BF}}{\mathrm{FB}} \\ \mathrm{DF} \times \mathrm{FE} &=\mathrm{FB} \times \mathrm{FA} . \end{aligned}
प्रश्न 9
थेल्स प्रमेय का प्रयोग करके सिद्ध कीजिए कि एक त्रिभुज की एक भुजा के मध्य-बिन्दु से एक अन्य भुजा के समान्त'र खींची गयी रेखा तीसरी भुजा को समद्विभाजित करती है।
हल :
दिया है : एक त्रिभुज \mathrm{ABC} जिसमें बिन्दु \mathrm{D}, \mathrm{AB} का मध्य-बिन्दु है तथा बिन्दु \mathrm{D} से एक रेखा खींची जो \mathrm{BC} के समान्तर है, वह रेखा बिन्दु \mathrm{E} पर \mathrm{AC} रेखा को प्रतिच्छेद करती है।
सिद्ध करना है : बिन्दु \mathrm{E}, रेखा \mathrm{AC} का मध्य-बिन्दु है।
उपपति : \because \mathrm{D}, \mathrm{AB} का मध्य-बिन्दु है अर्थातु
\frac{\mathrm{AD}}{\mathrm{DB}}=\frac{1}{1}
और \mathrm{DE} \| \mathrm{BC} हो, तो
\frac{\mathrm{AD}}{\mathrm{DB}}=\frac{\mathrm{AE}}{\mathrm{EC}} (प्रमेय से)
\begin{aligned}\frac{1}{1} &=\frac{\mathrm{AE}}{\mathrm{EC}} \\\mathrm{AE} &=\mathrm{EC}\end{aligned}
अतः \mathrm{DE} रेखा तीसरी भुजा अर्थात् \mathrm{AC} को समद्विभाजित करती है।
प्रश्न 10
\mathrm{ABCD} एक समलंब है जिसमें \mathrm{AB} \| \mathrm{DC} है तथा इसके विकर्ण परस्पर बिन्दु \mathrm{O} पर प्रतिच्छेद करते हैं। दर्शाइए कि \frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{BO}}=\frac{\mathrm{CO}}{\mathrm{DO}} है।
हल :
हमें ज्ञात है कि एक समलम्ब चतुर्भुज \mathrm{ABCD} में \mathrm{AB} \| \mathrm{DC}
\because विकर्ण \mathrm{AC} और \mathrm{BD} परस्पर \mathrm{O} पर प्रतिच्छेद करते हैं और यदि \mathrm{O} से \mathrm{OE} \| \mathrm{AB} या \mathrm{DC} खींचने पर,
\triangle \mathrm{ADC} में O E \| D C [रचना द्वारा]
\therefore मूलभूत समानुपातिकता प्रमेय से,
\frac{\mathrm{AE}}{\mathrm{ED}}=\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{CO}}.........(1)
\triangle \mathrm{ABD} में \mathrm{OE} \| \mathrm{AB} [रचना द्वारा]
\therefore मूलभूत समानुपातिकता' प्रमेय से,
\frac{\mathrm{ED}}{\mathrm{AE}}=\frac{\mathrm{DO}}{\mathrm{BO}} \Rightarrow \frac{\mathrm{AE}}{\mathrm{ED}}=\frac{\mathrm{BO}}{\mathrm{DO}}......(2)
(1) और (2) से
\frac{\mathrm{AE}}{\mathrm{ED}}=\frac{\mathrm{BO}}{\mathrm{DO}}=\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{CO}}
\frac{\mathrm{BO}}{\mathrm{DO}}=\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{CO}} अर्थात् \frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{BO}}=\frac{\mathrm{CO}}{\mathrm{DO}}
प्रश्न 11
एक चतुर्भुज \mathrm{ABCD} के विकर्ण परस्पर बिन्दु \mathrm{O} पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि \frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{BO}}=\frac{\mathrm{CO}}{\mathrm{DO}} है। दर्शाइए कि \mathrm{ABCD} एक समलंब है।
हल :
हमें ज्ञात है कि चतुर्भुज \mathrm{ABCD} में \mathrm{AC} और \mathrm{BD} परस्पर \mathrm{O} पर प्रतिच्छेद' इस प्रकार करते हैं कि :
\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{BO}}=\frac{\mathrm{CO}}{\mathrm{DO}}
अब, \frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{BO}}=\frac{\mathrm{CO}}{\mathrm{DO}} से हमें प्राप्त होता है कि
\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{CO}}=\frac{\mathrm{BO}}{\mathrm{DO}}............(i)
बिन्दु O से O E \| D C या A B खींचो।
\triangle \mathrm{ADB} में, मूलभूत समानुपातिकता प्रमेय से,
\frac{\mathrm{DE}}{\mathrm{EA}}=\frac{\mathrm{OD}}{\mathrm{BO}} अर्थात्
\frac{\mathrm{EA}}{\mathrm{DE}}=\frac{\mathrm{BO}}{\mathrm{OD}}..........(ii)
समीकरण (i) और (ii) से,
\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{BO}}=\frac{\mathrm{CO}}{\mathrm{DO}}
\frac{\mathrm{EA}}{\mathrm{DE}}=\frac{\mathrm{BO}}{\mathrm{OD}}=\frac{\mathrm{AO}}{\mathrm{CO}}
अर्थात् \triangle \mathrm{ABC} की भुजाओं \mathrm{AD} और \mathrm{AC} पर स्थित क्रमश : बिन्दु \mathrm{E} और \mathrm{O}, इनको एक ही अनुपात में बांटते हैं।
\therefore \mathrm{OE} \| \mathrm{DC} और \mathrm{OE} \| \mathrm{AB}
अर्थात् \mathrm{AB} \| \mathrm{DC}
अतः \mathrm{ABCD} एक समलंब चतुर्भुज है।
प्रश्न 12
यदि किसी त्रिभुज के एक कोण का समदिभाजक सम्मुख भुजा को समद्धिभाजित करता हो, तो सिद्ध कीजिए कि त्रिभुज समद्विबाहु त्रिभुज है।
हल :
दिया है : \triangle \mathrm{ABC} में, \mathrm{AD}, \angle \mathrm{A} का समद्विभाजक है तथा \mathrm{BD}=\mathrm{DC} है। सिद्ध करना है : \triangle \mathrm{ABC} एक समद्विबाहु त्रिभुज है।
रचना : \angle \mathrm{A} का समद्विभाजक \mathrm{AD} खींचा।
उपपत्ति : \because \mathrm{A} का समद्विभाजक \mathrm{AD} है।
\therefore \quad \frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{AC}}=\frac{\mathrm{BD}}{\mathrm{DC}} ,
परन्तु \mathrm{BD}=\mathrm{DC} (समद्विभाजक प्रमेय से) (दिया है)
\frac{\mathrm{BD}}{\mathrm{DC}}=1
\frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{AC}}=\frac{\mathrm{BD}}{\mathrm{DC}}=1
\frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{AC}}=1
\mathrm{AB}=\mathrm{AC}
अतः \triangle \mathrm{ABC} एक समद्विबाहु त्रिभुज है।
प्रश्न 13
चतुर्भुज \mathrm{ABCD} का विकर्ण \mathrm{BD}, \angle \mathrm{B} और \angle \mathrm{D} को समद्विभाजित करता है। सिद्ध कीजिए कि
\frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{BC}}=\frac{\mathrm{DA}}{\mathrm{CD}}
हल :
दिया है : एक चतुर्भुज \mathrm{ABCD} में, \mathrm{BD} एक विकर्ण है जो \mathrm{B} तथा \mathrm{D} का समद्विभाजक है।
सिद्ध करना है : \frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{BC}}=\frac{\mathrm{AD}}{\mathrm{DC}}
रचना : विकर्ण \mathrm{AC} खींचा जो \mathrm{BD} को बिन्दु \mathrm{M} पर काटता है।
उपपत्ति : \triangle \mathrm{ABC} में, \mathrm{BM}, \angle \mathrm{B} का समद्विभाजक है।
\therefore\frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{MC}}=\frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{BC}}.......(i)
\triangle \mathrm{ADC} में, \mathrm{DM}, \angle \mathrm{D} का समद्विभाजक है।
\therefore\frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{MC}}=\frac{\mathrm{AD}}{\mathrm{CD}}.......(ii)
सम्बन्ध (i) तथा (ii) से,
\frac{\mathrm{AB}}{\mathrm{BC}}=\frac{\mathrm{AD}}{\mathrm{CD}} .
प्रश्न 14
\mathrm{ABCD} समलम्ब' चतुर्भुज में \mathrm{AB} \| \mathrm{DC}, तो सिद्ध कीजिए कि :
\frac{\mathrm{DE}}{\mathrm{EB}}=\frac{\mathrm{EC}}{\mathrm{EA}}
हल :
दिया है : समलम्ब चतुर्भुज \mathrm{ABCD} के विकर्ण \mathrm{AC} तथा \mathrm{BD} परस्पर बिन्दु \mathrm{O} पर काटते हैं।
सिद्ध करना है :\frac{\mathrm{DE}}{\mathrm{EB}}=\frac{\mathrm{EC}}{\mathrm{EA}}
रचना : बिन्दु \mathrm{E} से \mathrm{EF}\|\cdot \mathrm{AB}\| \mathrm{CD} खींचिए।
उपपत्ति : \triangle \mathrm{ACD} में,
\mathrm{EF} \| \mathrm{CD} (रचना से)
\frac{E C}{E A}=\frac{F D}{A F}.........(i)
\triangle \mathrm{ABD} में, \mathrm{EF} \| \mathrm{AB},
\frac{\mathrm{ED}}{\mathrm{EB}}=\frac{\mathrm{FD}}{\mathrm{AF}}.......(ii)
(थेल्स प्रमेय से)
सम्बन्ध (i) तथा (ii) से,
\frac{E D}{E B}=\frac{E C}{E A}
प्रश्न 15
चित्र में, उभयनिष्ठ विकर्ण \mathrm{BC} के दो समकोण त्रिभुज \mathrm{ABC} तथा \mathrm{DBC} हैं तथा भुजाएँ \mathrm{AC} तथा DB एक-दूसरे को एक बिन्दु P पर प्रतिच्छेदित करती हैं। सिद्ध कीजिए कि :
AP.PC = DP.PB.
हल :
दिया है : \triangle \mathrm{ABC} तथा \triangle \mathrm{DBC} भुजा \mathrm{BC} के एक ही ओर हैं। जहाँ \angle \mathrm{A}=\angle \mathrm{D}=90^{\circ} तथा \mathrm{AC} तथा \mathrm{BD} एक-दूसरे को एक बिन्दु P पर मिलती हैं।
सिद्ध करना है : \mathrm{AP} \times \mathrm{PC}=\mathrm{DP} \times \mathrm{PB}
उपपत्ति' : \triangle \mathrm{ABC} तथा \triangle \mathrm{DBC} में,
\angle A=\angle D=90^{\circ} (दिया है)
∠BPA=∠CPD , (विपरीत कोण हैं)
∠BPA=∠CPD , (उभयनिष्ठ है)
\Delta \mathrm{BAP} \sim \Delta \mathrm{CDP} (AA समरूपता से)
\frac{\mathrm{BA}}{\mathrm{CD}}=\frac{\mathrm{AP}}{\mathrm{DP}}=\frac{\mathrm{BP}}{\mathrm{CP}}
\mathrm{AP} \times \mathrm{CP}=\mathrm{BP} \times \mathrm{DP}
अतः : \mathrm{AP} \times \mathrm{PC}=\mathrm{DP} \times \mathrm{PB}
प्रश्न 16
निम्न आकृति में क्रमशः OP, OQ तथा OR पर स्थित बिन्दु A, B तथा C इस प्रकार हैं कि A B \| P Q और A C \| P R हैं। दर्शाइए कि B C \| Q R है।
हल :
\triangle \mathrm{POQ} में, \mathrm{AB} \| \mathrm{PQ}(दिया है)
\frac{\mathrm{OA}}{\mathrm{AP}}=\frac{\mathrm{OB}}{\mathrm{BQ}}.........(i) (आनुपातिक के आधारभूत प्रमेय से)
और \triangle \mathrm{POR} में ,\mathrm{AC} \| \mathrm{PR} (दिया है)
\triangle \mathrm{POQ} में, \mathrm{AB} \| \mathrm{PQ}(दिया है)
\frac{\mathrm{OA}}{\mathrm{AP}}=\frac{\mathrm{OB}}{\mathrm{BQ}}.........(i) (आनुपातिक के आधारभूत प्रमेय से)
और \triangle \mathrm{POR} में ,\mathrm{AC} \| \mathrm{PR} (दिया है)
\frac{\mathrm{OA}}{\mathrm{AP}}=\frac{\mathrm{OC}}{\mathrm{CR}}......(ii) (आनुपातिक के आधारभूत प्रमेय से)
समीकरण (i) तथा (ii) से,
समीकरण (i) तथा (ii) से,
\frac{\mathrm{OB}}{\mathrm{BQ}}=\frac{\mathrm{OC}}{\mathrm{CR}} (जो त्रिभुज QOR में स्थित है)
अतः :\mathrm{BC} \| \mathrm{QR} (थेल्स प्रमेय के विलोम से)
अतः :\mathrm{BC} \| \mathrm{QR} (थेल्स प्रमेय के विलोम से)
No comments:
Post a Comment