Loading [MathJax]/jax/output/HTML-CSS/jax.js

Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 9 समान्तर चतुंभुजों और त्रिभुजों के क्षेत्भफल (AREA OF PARALLELOGRAMS AND TRIANGLES) प्रश्नावली 9 (B)

 प्रश्नावली 9 (B)

प्रश्न 1. 

20 सेमी भुजा के वर्ग और एक समान्तर चतुर्भुज के क्षेत्रफल समान हैं । यदि समान्तर चतुर्भुज का आधार 25 सेमी हो, तो इसके संगत शीर्ष लम्ब ज्ञात कीजिए ।
हल :
वर्ग का क्षेत्रफल =20×20=400 वर्ग सेमी
समान्तर चतुर्भुज का आधार =25 सेमी
माना
संगत शीर्ष लम्ब =h सेमी
∵समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल=आधार × संगत शीर्ष लम्ब
=25 × h 

प्रश्नानुसार, समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल वर्ग =वर्ग का क्षेत्रफल
25×h=400
h=40025=16 सेमी  या  संगत शीर्ष लम्ब =16 सेमी । 

प्रश्न 2. 

सिद्ध कीजिए कि एक ही आधार और समान समान्तर रेखाओं के बीच बना एक समलम्ब और एक समान्तर चतुर्भुज के क्षेत्रफल बराबर होते हैं, और ये एक आयत को निरूपित करते हैं ।
हल : 
दिया है : ABCD एक समलम्ब चतुर्भुज है जिसमें AB||CD और L, BC का मध्य बिन्दु है।
अब  ΔPLB और ΔQLC में , BL=LC (∵ L, BC का मध्य बिन्दु है)
∠PLB=∠QLC , (सम्मुख कोण हैं)
∠LPB=∠LQC , (एकान्तर कोण हैं ∵ AB||CD
ΔPLB⩭ΔQLC

क्षेत्रफल ΔPLB=क्षेत्रफल ΔQLC
दोनों ओर APLCD जोड़ने पर
क्षेत्रफल APLCD+ क्षेत्रफल PLB= क्षेत्रफल APLCD+ क्षेत्रफल QLC
क्षेत्रफल समलम्ब ABCD= क्षेत्रफल समान्तर चतुर्भुज APQD
DAE तथा QPB में,
DE=QBDEA=QBPDAE=QPBDAEQPB
आयत क्षेत्रफल DEBQ= क्षेत्रफल समा. चतुर्भुज APQD.

प्रश्न 3. 

सिद्ध कीजिए कि समचतुर्भुज का क्षेत्रफल, उसके विकर्णों के गुणनफल का आधा होता है । 
हल :
दिया है : PQRS एक समचतुर्भुज है जिसके विकर्ण PR तथा QS एक-दूसरे को O पर प्रतिच्छेदित करते हैं । 
सिद्ध करना है : समचतुर्भुज PQRS का क्षेत्रफल =12PR×QS.
उपपत्ति : समचतुर्भुज के विकर्ण एक- दूसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते हैं ।
SQPR
SOPR
OQPR
OS=OQ
ΔPQR का क्षेत्रफल =12PR×COQ....................(1)
SPR का क्षेत्रफल =12PR×OS.................(2)
समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर
क्षेत्रफल (PQR+SPR)=12PR×OQ+12PR×OS
 समचतुर्भुज PQRS=12PR×[OQ+OS]=12PR×QS
समचतुर्भुज का क्षेत्रफल =12 विकर्णों का गुणनफल ।

प्रश्न 4. 

संलग्न चित्र में AD,ΔABC की माध्यिका है । X,AD पर बिन्दु है । दिखाइए कि क्षेत्रफल (ABX)= क्षेत्रफल (ACX).

हल : 
दिया है : ABC में AD माध्यिका है । X,AD पर स्थित कोई बिन्दु है ।
सिद्ध करना है : क्षेत्रफल (ABX)= क्षेत्रफल (ACX).









उपपत्ति : ABC में AD माध्यिका है ।
क्षेत्रफल (ABD)= क्षेत्रफल (ACD)..................(i)
(माध्यिका त्रिभुज को समान क्षेत्रफल वाले दो त्रिभुजों में बाँटती है ।) 
इसी प्रकार XBC में XD माध्यिका है ।
क्षेत्रफल (XBD)= क्षेत्रफल (XCD)............(ii)
'समीकरण (i) में से (ii) को घटाने पर
क्षेत्रफल (ABD) क्षेत्रफल (XBD)= क्षेत्रफल (ACD) क्षेत्रफल (XCD)
क्षेत्रफल (ABX)= क्षेत्रफल (ACX).

प्रश्न 5. 

यदि एक चतुर्भुज का प्रत्येक विकर्ण उसे समान क्षेत्रफल वाले दो त्रिभुजों में बाँटता है, तो दिखाओ कि चतुर्भुज एक समान्तर चतुर्भुज है ।
हल :
दिया है : माना ABCD एक चतुर्भुज है AC इसका विकर्ण है तथा क्षेत्रफल ABC= क्षेत्रफल DAC.
सिद्ध करना है : चतुर्भुज ABCD समान्तर चतुर्भुज है ।
रचना : विकर्ण AC पर शीर्ष बिन्दु B तथा D से क्रमश: BE तथा DF लम्ब खींचे ।







उपपत्ति :
ABC का क्षेत्रफल =12AC×BE...........(1)
DAC का क्षेत्रफल =12AC×DF.............(2)
क्षेत्रफल ABC= क्षेत्रफल DAC
सम्बन्ध (1) तथा (2) से,
12AC×BE=12AC×DF
BE=DF
ABDC
AB=DC
इसी प्रकार, दिखाया जा सकता है कि
ADBCAD=BC
अत: चतुर्भुज ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है ।

प्रश्न 6. 

आकृति में, ABCD एक समांतर चतुर्भुज है, AEDC और CFAD हैं। यदि AB=16 सेमी., AE=8 सेमी और CF=10 सेमी है, तो AD ज्ञात कीजिए।








हल : 
चतुर्भुज की सम्मुख भुजायें DC तथा AB हैं।
 DC=AB=16 सेमी तथा ऊँचाई AE=8 सेमी










समान्तर चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल =DC×AE =16×8=128 सेमी 2.
AD को आधार मानते हुये .ऊँचाई, CF=10 सेमी.
समान्तर चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल =AD×CF
स्पष्टत :
10. AD=128
AD=12810=12.8 सेमी.

प्रश्न 7. 

यदि E,F,G और H क्रमशः समांतर चतुर्भुज ABCD की भुजाओं के मध्य-बिन्दु हैं, तो दर्शाइए कि ar(EFGH)=12ar(ABCD) है।











सिद्ध करना है : ar (EFGH)=12 ar (ABCD)
रचना : EG को मिलाइए।
उपपत्ति : ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
AB=CD और ABCD
E, AB का मध्य बिन्दु है और G,CD का मध्य बिन्दु है।
AE=EB=12AB
DG=GC=12CD
AE=DG और AEDG
AEGD एक समान्तर चतुर्भुज है।
AEGD और EGH उभयनिष्ठ आधार EG पर स्थित हैं। इनके शीर्ष A,D व H एक ही रेखा पर हैं जो
EG के समान्तर है।
EGH का क्षेत्रफल =12 समान्तर चतुर्भुज AEGD का क्षेत्रफल............(1)
EGF का क्षेत्रफल =12 समान्तर चतुर्भुज EBCG का क्षेत्रफल.......(2)
समीकरण (1) व (2) को जोड़ने पर
EGH का क्षेत्रफल +EGF का क्षेत्रफल
=12 समान्तर चतुर्भुज AEGD का क्षेत्रफल +12 समान्तर चतुर्भुज EBCG का क्षेत्रफल
EFGH का क्षेत्रफल =12 समान्तर [\squareAEGD का क्षेत्रफल +EBCG का क्षेत्रफल]
=12 समान्तर चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल

arEFGH=12arABCD

प्रश्न 8. 

P और Q क्रमशः समांतर चतुर्भुज ABCD की भुजाओं DC और AD पर स्थित बिन्दु हैं। दर्शाइए कि ar (APB)=ar(BQC) है।
हल : 
APB और समांतर चतुर्भुज ABCD समान आधार AB और समान समांतर रेखाओं AB और DC के मध्य स्थित हैं।

ar(APB)=12ar(ABCD)..........(1)









इसी प्रकार, BQC और समांतर चतुर्भुज ABCD समान आधार BC और समान समांतर रेखाओं BC तथा AD के मध्य स्थित हैं।
ar(BQC)=12ar(ABCD)...........(2)
समी. (1) व (2) से,
ar(APB)=ar(BQC)

प्रश्न 9. 

आकृति में, P समांतर चतुर्भुज ABCD के अंय्यन्तर में स्थित कोई बिन्दु है। दर्शाइए कि









(i) ar(APB)+ar(PCD)=12ar(ABCD)
(ii) ar(APD)+ar(PBC)=ar(APB)+ar(PCD)
[संकेत : P होकर AB के समांतर एक रेखा खींचिए।]

हल : 
EPF रेखा को AB-या DC के समांतर खींचिए और GPH को AD या BC के समांतर खींचिए।









अब AGHD एक समांतर चतुर्भुज है। [GHDA और AGDH]
इसी प्रकार, HCBG, EFCD तथा ABFE समांतर चतुर्भुज हैं।

(i) APB और समांतर चतुर्भुज ABEF समान आधार AB पर और समान समांतर रेखाओं AB और DC के मध्य स्थित हैं।
ar(APB)=12ar(ABFE)..........(1)
ar(PCD)=12ar(EFCD) ............(2)

समी. (1) व (2) को जोड़ने पर,
ar(APB)+ar(PCD)=12[ar(ABFE)+ar(EFCD)]=12ar(ABCD).............(3)

(ii) APD और समांतर चतुर्भुज AGHD समान आधार AD पर और समान ' समांतर रेखाओं AD और HG के मध्य स्थित हैं।
ar(APD)=12ar(AGHD).............(4)
इसी प्रकार, ar(PBC)=12ar(˙GBCH)..........(5)

समी. (4) व (5) को जोड़ने पर,
ar(APD)+ar(PBC)=12[ar(AGHD)+ar(GBCH)]=12ar(ABCD)................(6)

समी. (3) व (6) से,
ar(APD)+ar(PBC)=ar(APB)+ar(PCD)
ar(APD)+ar(PBC)=ar(APB)+ar(PCD)

प्रश्न 10. 

आकृति में, PQRS और ABRS समांतर चतुर्भुज हैं तथा X भुजा BR पर स्थित कोई बिन्दु है। दर्शाइए न्टि








(i) ar (PQRS)=ar(ABRS)
(ii) ar(AXS)=12 ar(PQRS)

हल : 
दिया है : PQRS तथा ABRS समान्तर चतुर्भुज हैं तथा X भुजा BR पर स्थित कोई बिन्दु है। सिद्ध करना है : (i) ar (PQRS)=ar(ABRS)
(ii) ar(AXS)=12 ar (PQRS).

उपपत्ति : (i) समान्तर चतुर्भुज PQRS तथा ABRS समान आधार RS तथा समान समान्तर रेखाओं SR तथा PB के बीच स्थित हैं।








इस प्रकार
ar(PQRS)=ar(ABRS)…(i)

(ii) AXS तथा समान्तर चतुर्भुज ABRS समान आधार AS तथा समान्तर रेखाओं AS तथा PB के बीच स्थित हैं।
ar(AXS)=12ar(ABRS)..............(ii)
समी. (i) व (ii) से, ar(AXS)=12 ar (PQRS).

प्रश्न 11. 

एक किसान के पास समान्तर चतुर्भुज PQRS के रूप का एक खेत था। उसने RS पर स्थित कोई बिन्दु A लिया और उसे P और Q से मिला दिया। खेत कितने भागों में विभाजित हो गया है ? इन भागों के आकार क्या हैं ? वह किसान खेत में गेहूँ और दालें बराबर-बराबर भागों में अलग-अलग बोना चाहता है। वह ऐसा कैसे करे ?
हल : 
प्रश्नानुसार PQRS खेत जो कि समान्तर चतुर्भुज के आकार का है, एक किसान के पास था। SR भुजा पर एक A बिन्दु लिया तथा A को बिन्दु P तथा Q से मिला दिया। A बिन्दु को मिलाने पर यह खेत तीन भागों क्रमशः









PAS,APQ तथा AQR में विभाजित हो गया। ये तीनों भाग त्रिभुजाकार हैं। अब हम जानते हैं कि APQ और समान्तर चतुर्भुज PQRS के एक ही आधार तथा एक ही समान्तर रेखाओं PQ और SR के बीच स्थित हैं।
ar(APQ)=12 ar (समान्तर चतुर्भुज PQRS)
अर्थात् त्रिभुजाकार भाग APQ, समान्तर चतुर्भुज PQRS के रूप के खेत का आधा भाग है। अत: वह किसान यदि त्रिभुजाकार खेत APQ में गेहूँ बोता है तो दूसरे दो









त्रिभुजाका खेतों क्रमशः PAS तथा AQR उसे दालें बोनी पड़ेंगी। या यदि वह त्रिभुजाकार खेत APQ में दालें बोता है तो दूसरे दो त्रिभुजाकार खेतों क्रमशः PAS तथा AQR में उसे निश्चित ही गेहूँ बोना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *