प्रश्नावली 7(B)
प्रश्न 1
सिद्ध कीजिए कि समकोण त्रिभुज में कर्ण सबसे बड़ी भुजा होती है ।
हल :
दिया है : ΔABC में कर्ण AB तथा ∠ACB=90°
सिद्ध करना है : कर्ण AB सबसे बड़ी भुजा है ।
उपपत्ति : ΔABC में,
∠ACB=90°
∠A+∠B+∠C=180°
∠A+∠B+90°=180°
∠A+∠B=180°-90°=90°
∴∠A तथा ∠B,90∘ से छोटे होंगे, तब
∠C>∠A
∠C>∠B
△ABC में,
∠C>∠A∠C>∠B
भुजा AB>भुजा BC
भुजा AB>भुजा AC
तब भुजा AB, भुजा BC तथा AC दोनों से बड़ी है ।
अतः कर्ण AB सबसे बड़ी भुजा है ।
प्रश्न 2.
सिद्ध कीजिए कि 'समद्विबाहु त्रिभुज में माध्यिकाएँ सदैव लम्बों से बड़ी होती हैं ।.
हल :
दिया है : △ABC में,
AB=AC
∠C=∠B
अब △AED में,
∠ADE<∠AED [ △AED समकोणीय है]
AD>AE
क्योंकि समकोण त्रिभुज में कर्ण सबसे बड़ी भुजा होती है ।
अत: माध्यिकाएँ सदैव लम्बों से बड़ी होती हैं।
प्रश्न 3
चित्र में, AB>AC है । सिद्ध कीजिए कि AB>AD
हल :
दिया है : △ABC में, AB>AC और BC भुजा का एक अन्तरिक बिन्दु D है । सिद्ध करना है : △ABC में,
AB>AC
उपपत्ति : ∠ACB>∠ABC............(1)
∠ADB,△ACD की भुजा CD पर बहिष्कोण है ।
∠ADB=∠ACB+∠CAD∴∠ADB=∠ACB............(2)
समीकरण (1) तथा (2) से, . .
∠ADB>∠ABC∴∠ADB>∠ABD∴.AB>AD. यही सिद्ध करना था ।
प्रश्न 4.
समबाहु त्रिभुज ABC में ∠B और ∠C के समद्विभाजक बिन्दु D पर मिलते हैं, तो सिद्ध कीजिए कि AD+BD<AB
हल :
दिया है : △ABC समबाहु त्रिभुज है अर्थात्
∠A=∠B=∠C=60∘
∠B तथा ∠C के समद्विभाजक D पर मिलते हैं, तब
∠ABD=∠BAD=30∘
सिद्ध करना है :
AD+BD>AB
उपपत्ति ∠ABD=∠BAD=30∘
तब △ABD से,
∠ADB=120∘∠ADB>∠ABD+∠BADAB>AD+BD
प्रश्न 5.
दी गई आकृति में ABCD एक वर्ग है 1P तथा Q,AB तथा CD के मध्य बिन्दु हैं, तो सिद्ध कीजिए कि AQ=PC.
हल :
दिया है : ABCD एक वर्ग है । बिन्दु P,AB का मध्य बिन्दु है तथा Q,DC का मध्य बिन्दु है. । सिद्ध करना है :
AQ=PC
रचना : AQ तथा PC को मिलाया ।
उपपत्ति : △ADQ तथा △PBC में,
A D=B C (वर्ग की भुजाएँ हैं)
DQ=PB(दिया है)
∠ADQ=∠PBC=90∘(वर्ग के चारों कोण 90∘ के हैं)
△ADQ≅△PBC
AQ=DC इति सिद्धम् ।
प्रश्न 6
चित्र में यदि AB‖PR,PQ‖BC और AQ=CR, तो सिद्ध कीजिए कि ΔABC≅△PQR.
हल :
दिया है :
AB‖PR
PQ‖BC
AQ=CR
सिद्ध करना है :
△ABC≅ΔPQR
उपपत्ति : ∵ AQ=RC
दोनों ओर QC जोड़ने पर
AQ+QC=RC+QCAC=RQ
अब △ABC तथा △P∪R में,
AB‖RP∠B=∠R∠A=∠PAC=RQ△ABC≅△PQR, (A.A.S. की सवीगसमता' से)
प्रश्न 7.
△DEF में यदि DM और EN दो माध्यिकाएँ हैं, तो सिद्ध कीजिए कि
2(DM+EN)>(DF+EF)
हल :
दिया है : △DEF में,
DM और EN माध्यिकाएँ हैं अर्थात् बिन्दु M,EF का मध्य बिन्दु है तथा N,FD का मध्य बिन्दु है '।
सिद्ध करना है :
2(DM+EN)>(DF+EF).
रचना : EN तथा DM को मिलाया ।
उपपत्ति : △ENF में,
EN+NF>EF (∵ त्रिभुज में दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से बड़ा होता है)
EN>EF−NF......(1)
इसी प्रकार, △DMF में,
DM+MF>DFDM>DF−MF...........(2)
समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर-
EN+DM>EF−NF+DF−MFEN+DM>EF−DF2+DF−EF2EN+DM>12EF+12DF>12(EF+DF)2(EN+DM)>EF+DF2(DM+EN)>DF+EF
प्रश्न 8.
यदि एक त्रिभुज की तीनों ऊँचाइयाँ बराबर हैं, तो सिद्ध कीजिए कि त्रिभुज समबाहु होगा ।
हल :
दिया है : △ABC में,
सिद्ध करना है :
AP=BQ=CR
AB=BC=AC
∠A=∠B=∠C
रचना : AP,BQ तथा CR लम्ब खींचे ।
उपपत्ति : △ABP तथा △RCB में,
AP=RC∠APB=∠CRB=90∘
∠B दोनों में उभयनिष्ठ है ।
△ABP≅△RCBAB=BC.......(1)
इसी प्रकार, सिद्ध किया जा सकता है
BC=CA...(2)CA=AB...........(3)
समीकरण (1), (2) तथा (3) सें,
AB=BC=CA
अतः समबाहु त्रिभुज है ।
प्रश्न 9.
आकृति में, △ABC की भुजाओं AB और ACi को क्रमशः बिन्दुओं P और Q तक बढ़ाया गया है साथ ही ∠PBC<∠QCB है। दर्शाइए कि AC>AB है।
हल :
दिया है: △ABC की भुजाओं AB तथा AC को बिन्दु P तथा Q तक बढ़ाया गया है तथा ∠PBC<∠QCB
सिद्ध करना है : AC>AB
उपपत्ति : ∠PBC<∠QCB
लेकिन ∠PBC+∠ABC=180∘
∠PBC=180∘−∠ABC∠QCB+∠BCA=180∘∠QCB=180∘−∠BCA180∘−∠ABC<180∘−∠BCA−∠ABC<−∠BCA∠ABC>∠BCAAC>AB
प्रश्न 10.
आकृति में ∠B<∠A तथा ∠C<∠D दिखाइये कि AD<BC ।
हल :
क्योंकि ∠B<∠A तथा ∠C<∠D
AO<BO तथा OD<OC (:. बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)
AO+OD<BO+OCAD<BC.
प्रश्न 11.
AB और CD क्रमशः एक चतुर्भुज ABCD की सबसे छोटी और सबसे बड़ी भुजाएँ हैं (देखिए आकृति)। दर्शाइए कि ∠A>∠C और ∠B>∠D है।
हल :
दिया है : चतुर्भुज ABCD की सबसे छोटी तथा बड़ी भुजायें क्रमशः AB व CD हैं।
सिद्ध करना है : ∠A>∠C तथा ∠B>∠D
रचना :B से D को मिलाया।
उपपत्ति : △ABC में,
BC>AB
∠BAC>∠BCA.........(i)
( बहेे कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है।)
△ACD में,
CD>AD∠CAD>∠ACD..........(ii)
समी. (i) व (ii) को जोड़ने पर
∠BAC+∠CAD>∠BCA+∠ACD∠BAD>∠BCD∠A>∠C∠B>∠D
प्रश्न 12.
आकृति में, PR>PQ है और PS कोण QPR को समद्विभाजित करता है। सिद्ध कीजिए कि ∠PSR>∠PSQ है।
हल :
दिया है : △PQR में PR>PQ तथा PS कोण QPR को समद्विभाजित करता है।
सिद्ध करना है :
उपपत्ति :△PQR में,
∴∠PSR>∠PSQ
∴PR>PQ,
∠∠PQR>∠PRQ..............(i)
(∵ बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है।)
∵PS,∠P का समह्विभाजक है
∠1=∠2...........(ii)
समी. (i) व (ii) को जोड़ने पर,
∠PQR+∠1>∠PRQ+∠2................(iii)
∠PQS+∠1+∠PSQ=∠PRS+∠2+∠PSR (Δ के कोणों का योग)
∠PQR+∠1+∠PSQ=∠PRQ+∠2+∠PSR............(iv)
(∵∠PQS=∠PQR तथा ∠PRS=∠PRQ)
समी. (iii) व (iv) से,
∠PSQ<∠PSR∠PSR>∠PSQ
प्रश्न 13.
दर्शाइए कि एक रेखा पर एक दिए हुए बिन्दु से, जो उस रेखा पर स्थित नहीं है, जितने रेखाखण्ड' खींचे जा सकते हैं उनमें लम्ब रेखाखण्ड सबसे छोटा होता है।
हल :
माना कि P कोई बिन्दु है, जो कि सीधी रेखा l पर नहीं है। तथा PM⊥l,M के अलावा रेखा l पर N कोई बिन्दु है।
△PMN में,
∠M=90∘∠N<90∘[∵∠M=90∘⇒∠MPN+∠PNM=90∘]∠P+∠N=90∘∠N<90∘∠N<∠M
PM<PN (∵ बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)
अत: P से AP तक रेखाखण्डों में से PM सबसे छोटा रेखाखण्ड है।
No comments:
Post a Comment