Loading [MathJax]/jax/output/HTML-CSS/jax.js

Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 2 बहुपद ( POLYNOMIALS AND THEIR FACTORS) प्रश्नावली 2(K)

 प्रश्नावली 2(K)

बहुविकल्पीय प्रश्न :

प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिये हुए हैं, सही उत्तर छाँटिए :

प्रश्न 1

y43y2+2y+1 में y-1 से भाग देने पर शेषफल होगा :
(i) 1
(ii) 4
(iii) 3
(iv) 2
हल : 
यहाँ
p(y)=y43y2+2y+1p(1)=(1)43(1)2+2(1)+1=13+2+1=1

प्रश्न 2

(x+y)3xy के गुणनखण्ड है :
(i) (x+y)(x+y+1)(x-y+1)
(ii) (-x-y)(x+y+1)(x+y+1)
(iii) (x+y)(x+y+1)(x+y-1)
(iv) (x+y)(-x-y+1)(x+y-1)
उत्तर : विकल्प (iii) (x+y)(x+y+1)(x+y1).
हल :
(x+y)3(x+y)=(x+y)[(x+y)21]=(x+y)(x+y1)(x+y+1)
अतः(x+y)3xy=(x+y)(x+y+1)(x+y1)

प्रश्न 3

यदि 4x3+3x24x+k घ्येजक (x-1) से विभाज्य है तो k का मान होगा :
(i) -1
(ii) - 2
(iii) -3
(iv) 4 
हल : 
p(x)=4x3+3x24x+k
p(1)=4(1)3+3(1)24(1)+k
=x-1, p(x) का गुणनखण्ड है। 
p(1)=0p(1)=4+34+k=03+k=0k=3
उत्तर : (iii) - 3 .

प्रश्न 4

x3+5x22 को (x-1) से भाग देने पर शेषफल है :
(i) -4
(ii) 4
(iii) 3
(iv) -3
उत्तर : विकल्प (ii) 4 
हल : x3+5x22 में x1=0 या x=1 रखने पर
शेषफल 
=(1)3+5(1)22=1+52=4

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 5

यदि p(x)=x3+3x2+3x+1, तब शेषफल ज्ञात कीजिए जबकि p(x) को निम्नलिखित से भाग दिया जाए :
(i) x+1
(ii) x1/2
(iii) x-1
(iv) 5+2x
हल : 
(i)
p(x)=x3+3x2+3x+1p(1)=(1)3+3(1)2+3(1)+1=1+33+1=0

(ii) 
p(x)=x3+3x2+3x+1p(12)=(12)3+3(12)2+3(12)+1=18+34+32+1=1+6+12+88=278

(iii)
p(x)=x3+3x2+3x+1p(1)=13+3(1)2+3(1)+1=1+3+3+1=8

(iv) p(x)=x3+3x2+3x+1
2x+5=0x=5/2
p(5/2)=(52)3+3(52)2+3(52)+1=1258+754152+1=125+15060+88=278

प्रश्न 6

निम्नलिखित बहुपद युग्मों में, गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा ज्ञात कीजिए कि क्या g(x),p(x) का गुणनखण्ड है :
(i) p(x)=2x3+4x+6,g(x)=x+1
(ii) p(x)=2x3+x22x1,g(x)=x+1
(iii) p(x)=x33x2+4x4,g(x)=x2
(iv) p(x)=x3+3x2+3x+1,g(x)=x+2
(v) p(x)=4x33x2+2x4,g(x)=x1.
(vi) p(x)=x34x2+x+6,g(x)=x3
हल : 
(i)
p(x)=2x3+4x+6g(x)=x+1=0x=1p(1)=2(1)3+4(1)+6=24+6=0
अतः g(x),p(x) का गुणनखण्ड है ।

(ii) 
p(x)=2x3+x22x1g(x)=x+1=0x=1p(1)=2(1)3+(1)22(1)1
=2(1)+(1)+21
=2+1+21
=0
अंतः g(x),p(x) का एक गुणनखण्ड है ।

(iii) 
p(x)=x33x2+4x4g(x)=x2=0x=2p(2)=(2)33(2)2+4×24p(2)=812+84=1616=0
अतः g(x),p(x) का गुणनखण्ड है ।

(iv) 
p(x)=x3+3x2+3x+1g(x)=x+2=0x=2
अतःp(2)=(2)3+3(2)2+3(2)+1
=8+3(4)6+1
=8+126+1
=10
अत: g(x),p(x) का एक गुणनखण्ड नहीं है।

(v) 
p(x)=4x33x2+2x4g(x)=x1=0x=1p(1)=4(1)33(1)2+2×14=43+24=67=10
अतः g(x),p(x) का गुणनखण्ड नहीं है ।

(vi) 
p(x)=x34x2+x+6g(x)=x3=0x=3p(3)=(3)34(3)2+(3)+6=2736+3+6=0
अतः g(x),p(x) का गुणनखण्ड है।

प्रश्न 7

यदि p(x)=x2+x+k का एक गुणनखण्ड (x-1) है, तो k का मान ज्ञात कीजिए। 
हल :
p(x)=x2+x+kp(1)=(1)2+(1)+k=0k=2

प्रश्न 8

यदि x2+px+q और x2+mx+n का एक गुणनखण्ड (x+a) हैं तब सिद्ध कीजिए कि
a=nqmp
हल : 
x+a एक गुणनखण्ड है, तब
x+a=0⇒x=-a दोनों व्यंजकोंमें रखने पर, 
x2+px+q से,
(a)2+p(a)+q=0a2ap+q=0
तथा x2+mx+n से,       
(a)2+m(a)+n=0
a2am+n=0
समीकरण (1) में से (2) को घयने पर,
ap+am+qn=0a(mp)=nqa=nqmp.
 यही सिद्ध करना था।

प्रश्न 9

यदि x3+ax22x+a+4 का एक गुणनखिण्ड x+a है, तब a का मान ज्ञात कीजिए ।
हल : 
जब
x+a=0⇒x=-a
x3+ax22x+a+4 का x+a एक गुणनखण्ड है तब x=a रखने पर,
(a)3+a(a)22×(a)+a+4=0a3+a3+2a+a+4=03a+4=03a=4a=43.

प्रश्न 10

यदि p(x)=kx22x+1 का एक गुणनखण्ड (x-1) है तो k का मान ज्ञात कीजिए। 
हल :
p(x)=kx22x+1
p(1)=k(1)22(1)+1
p(1)=0 हो, तब k2+1=0
k=(12)
k=21

प्रश्न 11

यदि x2+ax+b के गुणनखण्ड (x2) और (x-3) हैं, तब a और b के मान ज्ञात कीजिए । 
हल :
x2=0x=2
x-3=0⇒x=3
x=2 रखने पर,  x2+ax+b=(2)2+a×2+b=0
या  2a+b+4=0 ............(1)
x=3 से, 
(3)2+a×3+b=03a+b+9=0
समीकरण (2) में से (1) को घटाने पर,
a+5=0 या a=-5
(1) में a=-5 रखने पर
2×(-5)+b+4=0
-10+b+4=0
b-6=0 या b=6
a=-5, b=6 

प्रश्न 12

k का मान ज्ञात कीजिए जबकि निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में (x-1), P(x) का एक गुणनखण्ड है :
(i) P(x)=2x2+kx+2
(ii) P(x)=kx22x+1
(iii) P(x)=kx23x+k
हल : 
(i) यदि (x1),P(x) का एक गुणनखण्ड' है। तब x=1 पर,
P(1)=02(1)2+k(1)+2=02+k+2=0k=(2+2).

(ii) यदि (x1),Rk(x)4=kx22x+1 का एक गुणनरत्रण्ड है। तब x=1 पर,
R(1)22(1)+1=0k=21

(iii) यदि (x1),P(x)=kx23x+k का एक गुणनखण्ड है। तब x=1 पर,
k(1)23(1)+k=0k3+k=02k=+3k=+32

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न :

प्रश्न 13

x3+7x2+2x40 के गुणनखण्ड कीजिए।
हल : 
x3+7x2+2x40
x=2 रखने पर
=(2)3+7(2)2+2×240
=8+7×4+4-40
=8+28+4-40
=40-40
=0
अतः (x-2) एक गुणनखण्ड है।
x32x2+9x218x+2x40=x2(x2)+9x(x2)+20(x2)=(x2)(x2+9x+20)=(x2)[x2+(4+5)x+20]=(x2)[x2+4x+5x+20]=(x2)[x(x+4)+5(x+4)]=(x2)(x+4)(x+5).

प्रश्न 14

गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए : x32x2x+2
हल : 
माना कि p(x)=x32x2x+2
दिए गए बहुपद के अचर पद 2 के समस्त गुणनखण्ड क्रमशः ±1 तथा ±2 हैं। 
निरीक्षण द्वारा बहुपद में x=-1 रखने पर
p(1)=(1)32(1)2(1)+2=12+1+2=0
अर्थात् गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार (x+1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड है। 
अब बहुपद p(x) को x+1 से भाग दीजिए।

















अतः x32x2x+2=(x+1)(x23x+2)
अब x23x+2 के गुणनखण्ड करने के लिए मध्य पद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग कर सकते हैं :
अर्थात् x32x2x+2=(x+1)(x23x+2)
=(x+1)[x22xx+2]=(x+1)[x(x2)1(x2)]=(x+1)(x1)(x2)

प्रश्न 15

x33x29x5 के 'गुणनखण्ड कीजिए।
हल :
p(x)=x33x29x5

माना (x-5), p(x) का एक 'गुणनखण्ड हो, तब
p(5)=(5)33(5)29(5)5=12575455=125125=0

अतः (x-5), p(x) का एक गुणनखण्ड' है।
x33x29x5=x35x2+2x210x+x5=x2(x5)+2x(x5)+1(x5)=(x5)(x2+2x+1)=(x5)(x+1)2=(x5)(x+1)(x+1)

प्रश्न 16

12x37x2+19 के गुणनखण्ड कीजिए।
हल : 
12x37x2+19
x=-1 रखने पर
12(1)37(1)2+19=127+19=0

अतः (x+1) एक गुणनखण्ड है ।
तब 12x3+12x219x219x+19x+19
=12x2(x+1)19x(x+1)+19(x+1)=(x+1)(12x219x+19)

प्रश्न 17

गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए :x3+13x2+32x+20.
हल : 
माना कि p(x)=x3+13x2+32x+20
दिए गए बहुपद के अचर पद 20 के समस्त गुणनखण्ड क्रमशः ±1, ±2, ±4, ±5, ±10 तथा ±20 हैं। 
निरीक्षण द्वारा बहुपद में x=-1 रखने पर
p(1)=(1)3+13(1)2+32(1)+20=1+1332+20=3333=0
अर्थात् गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार (x+1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड है। 
अब बहुपद p(x) को x+1 से भाग दीजिए।













अतः x3+13x2+32x+20=(x+1)(x2+12x+20)
अब x2+12x+20 के गुणनख्रण्ड ज्ञात करने के लिए मध्य पद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग कर सकते हैं।
अर्थात् x3+13x2+32x+20
=(x+1)(x2+12x+20)
=(x+1)[x2+10x+2x+20]
=(x+1)[x(x+10)+2(x+10)]
=(x+1)(x+10)(x+2)
=(x+1)(x+2)(x+10)

प्रश्न 18

गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए : 2y3+y22y1.
 हल : 
माना कि p(y)=2y3+y22y1
दिए गए अचर पद 1 के समस्त गुणनखण्ड ±1 हैं। निरीक्षण द्वारा बहुपद में y=1 रखने पर
p(1)=2(1)3+(1)22(1)1=2+121=33=0

अर्थात् गुणनंखण्ड प्रमेय के अनुसार (y-1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड. है। 
अब बहुपद p(y) को y-1 से भाग दीजिए।













अत: 2y3+y22y1=(y1)(2y2+3y+1)
अब: 2y2+3y+1 के गुणनखण्ड 'ज्ञात करने के लिए मध्यपद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग कर सकते हैं।
अर्थात्
2y3+y22y1=(y1)(2y2+3y+1)=(y1)[2y2+2y+y+1]=(y1)[2y(y+1)+1(y+1)]=(y1)(y+1)(2y+1)

प्रश्न 19

यदि 2x-1,2x3+ax2+11x+a+3 का एक गुणनखण्ड हो, तो a का मान ज्ञात कीजिए।
हल : 
∵ 2x-1 दिए गए व्यंजक का एक गुणनखण्ड है।
2x-1=0
2x=1 या x=12
तथा  2x3+ax2+11x+a+3=0 होगा, जब
2(12)3+a(12)2+11(12)+a+3=02×18+a4+112+a+3=0a4+a=3112145a4=1222145a=35a=7.

प्रश्न 20

x36x2+11x6 के गुणनखण्ड कीजिए। 
हल : 
x36x2+11x6
व्यंजक के अचर पद 6 के गुणनखण्ड =±1, ±2, ±3 हैं। 
अब x=1 रखने पर,
(1)36(1)2+11(1)6=16+116=0
अतः (x-1) एक गुणनखण्ड होगा । 
x=2 रखने पर,
(2)36(2)2+11(2)6=824+226=0

अतः (x-2) दूसरा गुणनखण्ड होगा।
 x=3 रखने पर,
(3)36(3)2+11(3)6=2754+336=0

अतः (x-3) तीसरा गुणनखण्ड होगा।
अत : x36x2+11x6=(x1)(x2)(x3)

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *