Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 2 बहुपद (POLYNOMIALS AND THEIR FACTORS) प्रश्नावली 2(C)

  प्रश्नावली 2(C)

बहुविकल्पीय प्रश्न :

प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिये हुए हैं, सही उत्तर छाँटिए :

प्रश्न 1

यदि p(-8)=0 हो, तो बहुपद p(x) का एक गुणनखण्ड होगा :
(i) (x-3)
(ii) x+8
(iii) 3x
(iv) x2
उत्तर :
विकल्प (ii) x+8

हल :
p(-8)=0
p(x)=x+8

प्रश्न 2

बहुपद x2+3x+6 को x+4 से भाग देने पर प्राप्त शेषफल होगा :
(i) -10
(ii) 3
(iii) 5
(iv) -2
उत्तर : विकल्प (i) -10

हल :
x+4=0
x=-4

शेषफल }
=(4)2+8(4)+6=1632+6=10

प्रश्न 3

x33x2+4x12 का एक गुणनखण्ड है :
(i) x-3
(ii) x-1
(iii) x-2
(iv) x-4
उत्तर : विकल्प (i) x-3

हल :

x33x2+4x12=x2(x3)+4(x3)=(x3)(x2+4)
अतः x-3 एक गुणनखण्ड है।

प्रश्न 4

2x3+4x+6 का एक गुणनखण्ड है :
(i) x-1
(ii) x+1
(iii) x-2
(iv) x+2
उत्तर : विकल्प (ii) x+1
x+1=0
या 
शेषफल
=2(1)3+4(1)+6=24+6=0
अतः (x+1) एक गुणनखण्ड है।

लघु उत्तरीय प्रश्न :

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में बहुपद p को बहुपद g से भाग दीजिए और भागफल तथा शेषफल ज्ञात कीजिए। यह भी बताइए कि किसमें g, p का गुणनखण्ड है ( प्रश्न 5 से 11 तक ):

प्रश्न 5

p(x)=x+3x21 तथा g(x)=1+x
हल :
p(x)g(x)=3x2+x11+x
(image to be added)

यहाँ भागफल 3x-2 तथा शेषफल 1 है।
 अतः g, p का गुणनफल नहीं है।

प्रश्न 6

p(x)=x3+3x212x+4 और g(x)=x-2
हल :
p(x)g(x)=x3+3x212x+4x2
(image to be added)

अतः भागफल =x2+5x2
शेषफल =0

तथा g, p का गुणनखण्ड है ।

प्रश्न 7

p (t)=β33t2t+3 और g(t)=t24t+3.
हल : 
p(t)g(t)=t33t2t+3t24t+3
(image to be added)
यहाँ भागफल t+1 और शेषफल शून्य है। हम लिखते हैं :
t33t2t+3=(t+1)(t24t+3)
अत: g, p का गुणनखण्ड है ।

प्रश्न 8

p(x)=x4+1 और g(x)=x+1
हल :
p(x)g(x)=x4+1x+1
(image to be added)

अतः भागफल =x3x2+x1
शेषफल =2
तथा g, p कां गुणनखण्ड नहीं है ।

प्रश्न 9

p(x)=x5+5x3+3x2+5x+3 
g(x)=x2+4x+2
हल :
p(x)g(x)=x5+5x3+3x2+5x+3x2+4x+2
(image to be added)

अत : भागफल =x34x2+19x65
शेषफल=227x+133 
तथा g, p का गुणनखण्ड नहीं है ।

प्रश्न 10

p(x)=y3+y22y+1 और g(x)=y+3.
हल : 
p(x)q(x)=y3+y22y+1y+3
(image to be added)
यहाँ भागफल y22y+4 और शेषफल -11 है। 
तथा g, p का गुणनखण्ड नहीं है।

प्रश्न 11

p(x)=x481 और g(x)=x-3
हल : 
p(x)g(x)=x481x3
(image to be added) 
भागफल =x3+3x2+9x+27
शेषफल =शून्य
अतः g(x), p(x) का गुणनखण्ड है।

प्रश्न 12

शेषफल ज्ञात कीजिए जबकि x3ax2+6xa को (x-a) से भाग दिया जाता है।
हल : 
दिया है, P(x)=x3ax2+6xa
P(x) में शेषफल प्रमेय से x-a=0
या 
 x=a रखने पर,
P(a)=a3a(a)2+6(a)a=a3a3+6aa=5a
अतः P(x) में (x-a) से भाग देने पर शेषफल =5a

प्रश्न 13

यदि x-1,4x3+3x24x+k का एक गुणनखण्ड है, तो k का मान ज्ञात कीजिए।
हल : 
क्योंकि x-1, p(x)=4x3+3x24x+k का एक गुणनखण्ड है, इसलिए
 p(1)=0 होगा
p(1)=4(1)3+3(1)24(1)+k
=4+3-4+k
3+k=0 या k=-3

प्रश्न 14

(i) जाँच कीजिए कि बहुपद q(t)=4t3+4t2t1, 2t+1 का एक गुणज है।
हल : 
जैसा कि आप जानते हैं कि q(t). बहुपद 2t+1 का गुणज केवल तब होगा जबकि 2t+1 से q(t) को भाग देने पर कोई शेष न बचता हो। 
अब 2t+1=0 लेने पर हमें यह प्राप्त होता है :
t=12
और  q(12)=4(12)3+4(12)2(12)1=12+1+121=0

अतः q(t) को 2t+1 से भाग देने पर प्राप्त शेषफल 0 है।
अत: 2t+1 दिए हुए बहुपद q(t) का एक गुणनखण्ड है अर्थात् q(t),  2t+1 का एक गुणज है।

(ii) जाँच कीजिए कि 7+3x,3x3+7x का एक गुणनखण्ड है या नहीं।
हल : 
माना P(x)=3x3+7x
P(x) में शेषफल प्रमेय से 7+3 x=0 या x=73 रखने पर,
P(73)=3(73)3+7(73)=3×34327493=3439493
=3431479=49090
अतः (7+3 x), 3x3+7x का गुणनखण्ड नहीं है।

प्रश्न 15

निम्नलिखित पर बहुपद 5x4x2+3 के मान ज्ञात कीजिए :
(i) x=0
(ii) x=-1
(iii) x=2
हल : 
माना P(x)=5x4x2+3
(i) समीकरण (i) में x=0 रखने पर,
P(0)=5(0)4(0)2+3=00+3=3

(ii) समीकरण (i) में x=-1 रखने पर,
P(1)=5(1)4(1)2+3=54(1)+3=54+3=6

(iii) समीकरण (i) में x=2 रखने पर,
P(2)=5(2)4(2)2+3=104(4)+3=1016+3=3

प्रश्न 16

निम्नलिखित बहुपदों में से प्रत्येक बहुपद के लिए P(0),P(1),P(2) ज्ञात कीजिए :
(i) P(y)=y2y+1
(ii) P(t)=2+t+2t2t3
(iii) P(x)=x3
(iv) P(x)=(x-1)(x+1)
हल : 
(i) ज्ञात है, P(y)=y2y+1
 P(0)=(0)20+1=00+1=1 
P(1)=(1)21+1=11+1=1 
P(2)=(2)22+1=42+1=3.

(ii) ज्ञात है,
P(t)=2+t+2t2t3P(0)=2+(0)+2(0)2(0)3=2+0+2(0)0=2+0+00=2P(1)=2+(1)+2(1)2(1)3=2+1+2×11=2+1+21=4P(2)=2+(2)+2(2)2(2)3=2+2+2(4)8=2+2+88=4.

(iii) ज्ञात है,
P(x)=x3P(0)=(0)3=0P(1)=(1)3=1P(2)=(2)3=8

(iv) ज्ञात है,
P(x)=(x-1)(x+1)
P(0)=(0-1)(0+1)=(-1)(1)=-1 
P(1)=(1-1)(1+1)=(0)(2)=0 
P(2)=(2-1)(2+1)=(1)(3)=3

प्रश्न 17

सत्यापित कीजिए कि दिखाए गए मान निम्नलिखित स्थितियों में संगत बहुपद के शून्यक हैं-
(i) P(x)=3x+1;x=13
(ii) P(x)=5xπ;x=45
(iii) P(x)=x21,x=1,1
(iv) P(x)=(x+1)(x-2),  x=-1,2
(v) P(x)=x2,x=0
(vi) P(x)=kx+m,x=ml
(vii) P(x)=3x21,x=13,23
(viii) P(x)=2x+1,x=12
हल : 
(i) दिया है, P(x)=3 x+1
x=13 पर, P(13)=3(13)+1=1+1=0
अतः x=13, P(x) का शून्यक है।

(ii) दिया है, P(x)=5xπ
x=45 पर, P(45)=5(45)π=4π0
अत: x=45,P(x) का शून्यक नहीं है।

(iii) दिया है ,P(x)=x21x=1 पर, P(1)=(1)21=11=0
अतः x=1, P(x) का शून्यक है।
P(1)=(1)21=11=0
x=-1 पर
अत: x=-1, P(x) का शून्यक है।

(iv) दिया है, P(x)=(x+1)(x-2)
x=-1 पर, P(-1)=(-1+1)(-1-2)=(0)(-3)=0
अतः x=-1, P(x) एक शून्यक है।
x=2 पर, P(2)=(2+1)(2-2)=(3)(0)=0
अतः x=2, P(x) का शून्यक है।

प्रश्न 18

निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में बहुपद का शून्यक ज्ञात कीजिए :
(i) p(x)=x+5
(ii) p(x)=x-5
(iii) p(x)=2x+5
(iv) p(x)=3x-2
(v) p(x)=3x
(vi) p(x)=ax ; a≠0
(vii) p(x)=c x+d ; c≠0, c, d वास्तविक संख्याएँ हैं।
हल : 
(i) p(x)=x+5
इस पद में p(x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p(x)=0 को हल करना। 
अर्थात् x+5=0 या x=-5
अतः -5 बहुपद x+5 का एक शून्यक है।

(ii) p(x)=x-5
इस पद में p(x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p(x)=0 को हल करना।
अर्थात् x-5=0
या  x=5
अत: 5 बहुपद x-5 का एक शून्यक है।

(iii) p(x)=2x+5
इस पद में p(x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p(x)=0 को हल करना। 
अर्थात्  2x+5=0
2x=5x=52
अतः 52 इस बहुपद का एक शून्यक है।

(iv) p(x)=3x-2
इस पद में p(x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p(x)=0 को हल करना। अर्थात्
3x=0 या  x=0
अतः x=0 इस बहुपद का एक शून्यक है।

(vii) ∵ p(x)=cx+d ; c≠0, c, d वास्तविक संख्याएँ हैं। 
शून्यक के लिए
p(x)=0
cx+d=0
cx=-d
x=dc
अतः बहुपद cx+d का शून्यक dc है।

प्रश्न 19

x3+3x2+3x+1 को निम्नलिखित से भाग देने पर शेषफल ज्ञात कीजिए।
(i) x+1
(ii) x12
(iii) x
(iv) x+π
(v) 5+2x
हल : 
दिया है, P(x)=x3+3x2+3x+1

(i) शेषफल प्रमेय से समीकरण (i) में x+1=0 या x=-1 रखने पर,
P(1)=(1)3+3(1)2+3(1)+1=1+3(1)3+1=1+33+1=0
अतः P(x) में (x+1) से भाग देने पर, शेषफल =0

(ii) शेषफल प्रमेय से समीकरण (i) में x12=0 या x=12 रखने पर
P(12)=(12)3+3(12)2+3(12)+1=18+34+32+1=1+6+12+88=278
अतः P(x) में (x12) से भाग देने पर शेषफल =278.

(iii) शेषफल प्रमेय से समीकरण (i) में x=0 रखने पर
P(0)=(0)3+3(0)2+3(0)+1=0+0+0+1=1
अत: P(x) में x से भाग देने पर शेषफल =1

(iv) शेषफल प्रमेय से समीकरण (i) में x+π=0 या x=-π रखने पर
P(π)=(π)3+3(π)2+3(π)+1=π3+3π23π+1
अतः P(x) में (x+π) से भाग देने पर शेषफल =π3+3π23π+1.

(v) शेषफल प्रमेय से समीकरण (i) में 2x+5=0 या x=52 रखने पर
P(52)=(52)3+3(52)2+3(52)+1=1258+754152+1=1258+3×254152+1=125+15060+88=278
अतः P(x) में (2x+5) से भाग देने पर शेषफल =278

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *