Loading [MathJax]/jax/output/HTML-CSS/jax.js

Dr Manohar re Solution Class 10 Chapter 4 द्विघात समीकरण (Quadratic equations in two variables) प्रश्नावली 4 (D)

 प्रश्नावली 4 (D) 

Question 1

6x213x+5=0 को पूर्ण वर्ग बनाकर मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

6x213x+5=0

6x213x+1692416924+5=0

(6x1326)216912024=0

(6x1326)24924=0

(6x1326)2(726)2=0

(6x1326+726)(6x1326726)=0

(6x626)(6x2026)=0

जब 6x626=0, तब

x=12

जब 6x2026=0, तब

x=53

अतः x=12,53


Question 2

2x27x+3=0 को प्रर्ण वर्ग बनाकर मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

दिया गया है:

2x27x+3=0

x272x+32=0

x272x+49164916+32=0 [(ab)2=(a)2+(b)22×a×b के प्रयोग से ]

(x74)24916+32=0

(x74)2=491632

(x74)2=2516

(x74)2=(54)2

x74=±54


धनात्मक चिह्न लेने पर,

x74=54

x=54+74=124=3

ऋणात्मक चिह्न लेने पर,

x74=54

x=7454=24=12

अत: 3 तथा 12 समीकरण के मूल होंगे।


Question 3

4x2+16x+15=0 को पूर्ण वर्ग बनाकर मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

4x2+16x+15=0

पूर्ण वर्ग बनाने के लिए 1 जोड़ने व घटाने पर

4x2+16x+161=0

(2x+4)21=0

(2x+4)2(1)2=0

(2 x+4+1)(2 x+4-1)=0

(2x+5)(2x+3)=0

जब 2x+5=0 , 

x=52

जब 2x+3=0 , तब

x=32

अतः x=52,32


Question 4

x1x=3,x0 के मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

दिया गया समीकरण है :

x1x=3

x21x=3

x21=3x

x23x1=0

इसकी तुलना ax2+bx+c=0 से करने पर,

a=1 , b=-3 तथा c=-1

a, b तथा c के मान द्विघार्ती सूत्र में रखने पर,

x=b±b24ac2a

=3±(3)24×1×12×1

=3±9+42

=3±132

=3+132,3132

अत: 3+132 तथा 3132 समीकरण के मूल होंगे।


Question 5

4x2+43x+3=0 के मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

दिया गया समीकरण है :

4x2+43x+3=0

x2+3x+34=0

(x)2+2×x×32+(32)2(32)2+34=0

[(a+b)2=(a)2+2×a×b+(b)2] के प्रयोग से

(x+32)234+34=0

(x+32)2=0

(x+32)(x+32)=0

दोनों पक्षों का वर्गमूल करने पर, x+32=0

x=32

और जब x+32=0 हो, तब x=32

अतः दोनों गुणनखण्ड एक ही है इसलिए मूल भी समान होंगे, 32 तथा 32


Question 6

4x5x2=0 को पूर्ण वर्ग बनाकर मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

4x5x2=0

120 जोड़ने व घटाने पर

4+120120x5x2=0

(925)2(5x+125)2=0

(925+5x+125)×(9255x125)=0

(5x+5)(455x)=0

जब 5x+5=0, तब

x=-1

और जब 455x=0, तब

x=45

अत : x=1,45


Question 7

1x+41x7=1130,x4,7 के मूल ज्ञात कीजिए।

Sol :

दिया गया समीकरण है :

1x+41x7=1130

x7x4(x+4)(x7)=1130

11x2+4x7x28=1130

11x23x28=1130

1x23x28=130

x23x28=30

x23x+2=0

x22xx+2=0 (गुणनखण्ड करने पर)

x(x-2)-1(x-2)=0 

(x-2)(x-1)=0

जब (x-2)=0 हो, तब

x=2

और जब x1=0 हो, तब

x=1

अत: 2 तथा 1 समीकरण के मूल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *