प्रश्नावली 8 B
प्रश्न 1.
सही विकल्प चुनिए और अपने विकल्प का औचित्य दीजिए :
(i) 2tan30∘1+tan230∘=
(A) sin60∘
(B) cos60∘
(C) tan60∘
(D) sin30∘
(ii) 2tan30∘1−tan230∘ बराबर है :
(A) cos60∘
(B) sin60∘
(C) tan60∘
(D) sin30∘
(iii) 1−tan245∘1+tan245∘=
(A) tan90∘
(B) 1
(C) sin45∘
(D) 0
(iv) sin2 A=2sin∘A तब सत्य होता है, जबकि A बराबर है :
(A) 0∘
(B) 30∘
(C) 45∘
(D) 60∘
हल :
(i) 2tan30∘1+tan230∘=2×1√31+(1√3)2
=2√31+13=2√343
=2√3×34=√32=sin60∘
अतः विकल्प (A) सही है।
(ii) 2tan30∘1−tan230∘=2×1√31−(1√3)2
=2√31−13=2√323
=2√3×32
=√3=tan60∘
अतः विकल्प (C) सही है।
(iii) 1−tan245∘1+tan245∘=1−(1)21+(1)2=1−11+1=02=0
अतः विकल्प (D) सही है।
(iv)sin2 A=2sinA
यदि A=0∘ लेने पर,
sin2 A=sin2×0∘=sin0∘=02sinA=2sin0∘=2×0=0
अतः विकल्प (A) सही है।
प्रश्न 2.
यदि tan(A+B)=√3 और ∣tan(A−B)=1√3,0∘<A+B≤90∘,A>B तो A और B के मान ज्ञात कीजिए।
हल :
∵tan(A+B)=√3(ज्ञात है)
tan(A+B)=tan60∘A+B=60∘........(1)
tan(A−B)=1√3
tan(A−B)=tan30∘A−B=30∘.......(2)
समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर,
∴2 A=90∘
A=45∘
A का मान समीकरण (1) में रखने पर,
∴
45∘+B=60∘B=60∘−45∘=15∘
प्रश्न 3.
बताइए कि निम्नलिखित में कौन-कौन सत्य हैं या असत्य है। कारण सहित अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए-
(i) sin(A+B)=sinA+sinB.
(ii) θ में वृद्धि होने के साथ sinθ के मान में भी वृद्धि होती है।
(iii) θ में वृद्धि होने के साथ cosθ के मान में भी वृद्धि होती है।
(iv) θ के समी मानों पर sinθ=cosθ.
(v) A=0∘ पर cotA परिमाधित नहीं है।
हल :
(i) मान लीजिए
A=30° और B=60° हो, तो
sin(A+B)=sin(30∘+60∘)
=sin90∘=1
और sinA+sinB=sin30∘+sin60∘
=12+√32=√3+12sin(A+B)≠sinA+sinB
अतः दिया गया कथन असत्य है।
(ii) माना θ=0∘,30∘,45∘,60∘ तथा 90∘ आदि
sinθ=sin0∘=0
sinθ=sin30∘=12
sinθ=sin45∘=1√2
sinθ=sin60∘=√32
sinθ=sin90∘=1
स्पष्टत : θ का मान बढ़ाने पर sinθ के मान में भी वृद्धि सम्भव है।
अतः दिया गया कथन सत्य है।
(iii) ∵θ का मान 0∘,30∘ लेने पर,
cosθ=cos0∘=0
cosθ=cos30∘=√32
यहाँ θ का मान बढ़ाने पर cosθ के मान में कमी होती है।
अतः दिया गया कथन असत्य है।
(iv) ∵θ=60∘ लेने पर,
∴ sin θ=cos θ (ज्ञात है)
sin60∘=cos60∘
√32≠12
और θ के सभी मानों पर sin θ और cos θ का बराबर होना सम्भव नहीं है।
अतः दिया गया कथन असत्य है।
(v)
A=0∘cotA=cot0∘=∞
अतः दिया गया कथन सत्य है।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित के मान निकालिए'
(i) 2tan245∘+cos230∘−sin260∘
(ii) cos45∘sec30∘+cosec30∘
(iii) sin30∘+tan45∘−cosec60∘sec30∘+cos60∘+cot45∘
(iv) sin60∘cos30∘+sin30∘cos60∘
(v) 5cos2⋅60∘+4sec230∘−tan245∘sin230∘+cos230∘
हल :
(i) 2tan245∘+cos230∘−sin260∘
=2.(1)2+(√32)2−(√32)2
=2×1+34−34=2.
(ii)
cos45∘sec30∘+cosec30∘=1√22√3+21=1√22+2√3√3=1√2⋅√32(√3+1)=√32(√6+√2)
=√3(√6−√2)2(√6+√2)(√6−√2)
=3√2−√62(6−2)=3√2−√68
(iii) sin30∘+tan45∘−cosec60∘sec30∘+cos60∘+cot45∘
=12+1−2√32√3+12+1
=√3+2√3−42√3
4+√3+2√32√3
=3√3−43√3+4
=(3√3−4)(3√3−4)(3√3+4)(3√3−4)
=(3√3−4)2(3√3)2−(4)2
=(3√3)2+(4)2−2×3√3×427−16
=27+16−24√311
=43−24√311
(iv) sin60∘cos30∘+sin30∘cos60∘
=√32×√32+12×12=34+14=44=1
(v) 5cos260∘+4sec230∘−tan245∘sin230∘+cos230∘
=5×(12)2+4×(2√3)2−(1)2(12)2+(√32)2
=54+163−114+34
=15+64−12124=6712.
प्रश्न 5.
सिद्ध कीजिए : cos230∘+sin230∘=1.
हल :
बायाँ पक्ष
=cos230∘+sin230∘=(√32)2+(12)2=34+14=44
=1= दायाँ पक्ष
प्रश्न 6.
यदि θ=45∘, तो सिद्ध कीजिए कि 2sinθcosθ=sin2θ.
हल :
बायाँ पक्ष =2sinθcosθ
=2sin45∘cos45∘[∵θ=45∘]=2×1√2×1√2=1
दायौं पक्ष
=sin2θ=sin2×45∘=sin90∘=1
बायाँ पक्ष = दायाँ पक्ष।
प्रश्न 7.
यदि cosecA=1715, तो सिद्ध कीजिए कि secA=178.
हल :
∵cosecA=1715
ACBC=1715
पाइथागोरस प्रमेय से,
(AC)2=(AB)2+(BC)2(17)2=(AB)2+(15)2289=(AB)2+225(AB)2=289−225=64AB=8secA=ACAB=178
प्रश्न 8.
निम्न के मान ज्ञात कीजिए :
(i) cos60∘cos30∘−sin60∘sin30∘
(ii) cos60∘cos30∘+sin60∘sin30∘
हल :
(i) cos60∘cos30∘−sin60∘sin30∘
=12×√32−√32×12
=√34−√34=0
(ii) cos60∘cos30∘+sin60∘sin30∘
=12×√32+√32×12
=√34+√34
=2√34
=√32.
प्रश्न 9.
निम्नलिखित के मान ज्ञात कीजिए :
(i) tan30∘cot60∘
(ii) sin30∘sin60∘sin45∘
हल :
(i) tan30∘cot60∘
=1√3×1√3
=13
(ii) sin30∘sin60∘sin45∘
=12×√32×1√2
=√34√2=14√32
No comments:
Post a Comment