Loading [MathJax]/jax/output/HTML-CSS/jax.js

Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 8 चतुभुज (QUADRILATERAL) प्रश्नावली 8 (B)

 प्रश्नावली 8 (B)

प्रश्न 1. 

AB,CD दो समान्तर रेखाएँ हैं और एक तिर्यक् रेखा l,AB और CD को क्रमशः X और Y पर प्रतिच्छेद करती है । सिद्ध कीजिए कि अन्तःकोणों के समद्विभाजक एक समान्तर चतुर्भुज बनाते हैं जिनके सभी कोण समकोण हैं ।
हल : 
दिया है : ABCD और तिर्यक् रेखा l है, जो AB और CD को क्रमशः X तथा Y पर काटती है तथा अन्तः कोणों के अर्द्धक EF बिन्दु पर काटते हैं ।








सिद्ध करना है : चतुर्भुज XEYF समान्तर चतुर्भुज है तथा प्रत्येक अन्त:कोण समकोण हैं । उपपत्ति :
BXY+AXY=180,   (रेखीय युग्म कोण)
12BXY+12AXY=90
EXY+FXY=90  (XE और XF अर्द्धक रेखा हैं)
EXF=90 ...(1)
EYF=90 .......(2)
DYX+BXY=180, [समान्तर रेखाओं और तिर्यक् रेखा के अन्तःकोण] 12DYX+12BXY=90
EYX+EXY=90 [XE और YE अर्द्धक रेखा हैं]
ΔXEY में,
XEY+EYX+EXY=180XEY=180(EYX+EXY)=18090=90....(3)
इसी प्रकार,
XFY=90.........(4)
समीकरण (1), (2), (3) तथा (4) से,
चतुर्भुज XEYF समान्तर चतुर्भुज है जिसका प्रत्येक कोण समकोण है ।

प्रश्न 2. 

चित्र में, ABC और DEF में AB,BC क्रमशः DE और EF के बराबर और समान्तर हैं, दिखाइये कि AC और DF समान्तर और बराबर हैं ।









हल : 
दिया है : ABC तथा DEF में ABDE तथा AB=DE और BCEF तथा BC=EF.
सिद्ध करना है : AC और DF समान्तर तथा बराबर हैं ।
उपपत्ति : ABDE तथा AB=DE तथा BCEF और BC=EF
तब BQFT तथा FPCS समान्तर चतुर्भुज हैं ।
FPSC
FP=SC.......(i)
FDAC
PD=AS........(ii)
समीकरण (i) तथा (ii) को जोड़ने पर,
FP+PD=SC+ASFD=ACACDFAC=DF

प्रश्न 3. 

चित्र में, ABCD और APQR दो समान्तर चतुर्भुज हैं । सिद्ध कीजिए कि C=Q तथा B=R.









हल : 
दिया है : ABCD तथा APQR समान्तर चतुर्भुज हैं, ।
A=CA=˙Q.
सिद्ध करना है :
(i) C=Q
(ii) B=R.
उपप्त्ति : (i) A=C ........(1)
A=Q......(2)
समीकरण (1) तथा (2) से,
C=Q.

ii) समान्तर चतुर्भुज ABCD में,
A+B=180........(3)

तथा समान्तर चतुभुज APQR में,
A+P=180.......(4)

समीकरण (3) व (4) से,
˙A+B=A+P
B=P..........(5)
P=R.........(6)
[समान्तर चतुर्भुज के सम्मुख कोण हैं]

समीकरण (5) तथा (6) से,
B=R

प्रश्न 4. 

चित्र में, ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है और X,Y क्रमशः भुजाओं AD और BC पर इस प्रकार हैं कि AX=14AD और CY=14BC । दिखाइए कि XBYD एक समान्तर चतुर्भुज है ।








हल : 
दिया है : ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है । X तथा Y,BC तथा AD पर इस प्रकार हैं कि AX=14AD और CY=14BC.
सिद्ध करना है : BYDX समान्तर चतुर्भुज है । उपपत्ति : ABCD समान्तर चतुर्भुज है ।
BC=AD..........(1)
BCAD.............(2)
AX=14ADXD=ADAX=AD14ADXD=34AD
AD=43XD............(3)
BC=43BY.........(4)
BC=AD43BY=43XDBY=XDBYXDBXYDBX=YD
अत: BYDX एक समान्तर चतुर्भुज है ।

प्रश्न 5. 

चित्र में, ABCDEF एक समषट्भुज है । सिद्ध कीजिए कि ABDE और ACDF समान्तर चतुर्भुज हैं । साथ ही AGDH भी एक समान्तर चतुर्भुज है, सिद्ध कीजिए ।








हल : 
दिया है : ABCDEF एक समषट्भुज है ।
सिद्ध करना है : ABCD,ACDF तथा AGDH समान्तर चतुर्भुज हैं ।
उपपत्ति : 
BDE=ABD=90AEBD
AE=BDBAE=AED=90AEBDAE=BD
अत: ABDE समान्तर चतुर्भुज है ।
FAC=CDF
ACD=DFA
ABC तथा FED में,
AB=EDBC=EFABC=FEDΔABCΔFEDAC=FD
अतः ACDF समान्तर चतुर्भुज है ।
HAG=GDH
AGD=AHD
ACFD
AGHD
AEBD
AHGD
अतः AGDH समान्तर चतुर्भुज है ।

प्रश्न 6. 

ABC और DEF दो त्रिभुज इस प्रकार हैं कि AB,BC क्रमशः DE,EF के समान्तर और बराबर हैं । दिखाइए कि AC,DF के बराबर और समान्तर है ।
हल : 
ज्ञात है : ABC और DEF में,
तथा
AB=DE और ABDEBC=EF और BCEF







सिद्ध करना है : AC=DF और ACDF
रचना : AD,BE और CF को मिलाया ।
उपपत्ति : ABC और DEF से,
AB=DE और ABDE,( ज्ञात है )
ABED समान्तर चतुर्भुज है । '
अत: BE=DA और BEDA............(1)
इसी प्रकार
 BC=EF और BCEF  (ज्ञात है)

: BEFC समान्तर चतुर्भुज है ।
BE=CF और BECF...........(2)
समीकरण (1) व (2) से,
DA=CF और DACF
: चतुर्भुज DACF समान्तर चतुर्भुज है ।
AC=DF और ACDF

प्रश्न 7. 

चित्र में, ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है । यदि DMAC और BNAC, तो दर्शाइये कि BNDM एक समान्तर चतुर्भुज है ।








हल : 
दिया है : ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है तथा DMAC और BNAC. सिद्ध करना है : BNDM एक समान्तर चतुर्भुज है ।
उपपत्ति : BMN तथा DMN में,
˙BN=DMBNM=DMN=90˙MN=MN
ΔBMNΔDMNBM=DNMBN=MDN
अतः BNDM एक समान्तर चतुर्भुज है ।

प्रश्न 8. 

चित्र में, ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है और M,N क्रमशः भुजाओं BC,AD के मध्य बिन्दु हैं । सिद्ध कीजिए कि :
(i) EA=AB=BF  (ii) ΔCEBΔDFA.








हल : 
दिया है : ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है । M,N क्रमशः BC तथा AD के मध्य बिन्दु हैं अर्थात् BM= MC तथा AN=ND.
सिद्ध करना है : (i) EA=AB=BF
उपपत्ति : NEA तथा DNC में,
DNC=ENA(सम्मुख कोण)
AN=ND(दिया है)
EAN=NDC [ABDC,AD तिर्यक् रेखा है]
ΔNEADNCEA=DC.......(1)

पुन: DMC तथा MBF में,
DMC=BMF (सम्मुख कोण हैं)
BM=MC (दिया है)
CDM=BFM(\because E F \| D C, D F$ तिर्यक् रेखा है )
DMC.ΔMBFDC=BF=AB..(2)

सभीकरण (1) तथा (2) से,
EA=AB=BF

(ii) सिद्ध करना है :
ΔCEBΔDFAEA=BF

दोनों ओर AB जोड़ने पर,
AB+EA=AB+BFEB=AFCEB=DFA
ECB=ADFΔCEBDFA,(A.A.S. की सर्वांगसमता से)

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *