Processing math: 100%

Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 8 चतुभुज (QUADRILATERAL) प्रश्नावली 8 (A)

 प्रश्नावली 8 (A)

प्रश्न 1

चित्र में, ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है । यदि ABC=125 और DCA=25, तो DAC ज्ञात कीजिए।







हल : 
चतुर्भुज ABCD में ABC=125,DCA=25, तब DAC का मान ज्ञात करना है । ABCD समान्तर चतुर्भुज है ।
ADC=ABC=125
अब ADC में,
DAC+ADC+DCA=180DAC+125+25=180DAC=180150=30DAC=30

प्रश्न 2. चतुर्भुज ABCD में A=C तथा B=D है ।सिद्ध कीजिए ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है ।
हल : दिया है : चतुर्भुज ABCD में A=C तथा B=D.
सिद्ध करना है : चतुर्भुज ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है ।






उपपत्ति :
A+B+C+D=360A+B+A+B=360
2(A+B)=360A+B=180..........(1)A+B=180
परन्तु ये कोण BC तथा DA को AB के काटने से बने क्रमागत अन्तः कोण हैं, तब BC=DA
B=DA+B=D+AA+D=180
परन्तु ये कोण AB तथा CD रेखाओं का AD द्वारा प्रतिच्छेदन करने से बने हैं ।
AB॥ CD
BC II DA
अत: चतुर्भुज ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है ।

प्रश्न 3. सिद्ध कीजिए कि समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण सदैव बराबर नहीं होते हैं ।
हल : दिया है : ABCD का समान्तर चतुर्भुज है ।
सिद्ध करना है : विकर्ण AC विकर्ण BD.







उपपत्ति : विकर्ण AC तथा BD एक-दूसरे को बिन्दु O पर प्रतिच्छेदित करते हैं ।
तथा
AOOCBOOD
इस अवस्था में समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण सदैव बराबर नहीं होते हैं ।

प्रश्न 4. चित्र में, ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है । यदि BAC=70 और B=60, तो D तथा CAD ज्ञात कीजिए ।







हल : 
दिया है : ABCD समान्तर चतुर्भुज में BAC=70,B=60..
ज्ञात करना है : D तथा CAD.
गणना : ABCD समान्तर चतुर्भुज में
D=B=60
अब ABC में,
ACB=180(70+60)=180130ACB=50
ADBC,AC इनको काटती है ।
CAD=ACB=50D=60CAD=50

प्रश्न 5. सिद्ध कीजिए कि समान्तर चतुर्भुज के क्रमागत कोण सम्पूरक होते हैं।
 हल : दिया है : ABCD समान्तर चतुर्भुज है ।






सिद्ध करना है :
A+B=180
उपपत्ति :
B+C=180ADBC
इनको AB रेखा काटती है ।
A+B=180ABDC
इनको BC काटती है ।
तब
B+C=180(सम्पूरक कोण हैं)
इति सिद्धम् ।

प्रश्न 6. यदि एक समान्तर चतुर्भुज का एक कोण अपने क्रमागत कोण का आधा है, तो समान्तर चतुर्भुज के सभी कोण ज्ञात कीजिए ।
A=B2






गणना : समान्तर चतुर्भुज में,
A=C=B2D=B
A+B+C+D=360B2+B+B2+B=3603B=360B=3603=120A=B2=1202=60B=120C=B2=1202=60D=B=120
अतः समान्तर चतुर्भुज के कोण क्रमानुसार 60,120,60,120 हैं ।

प्रश्न 7. समान्तर चतुर्भुज के शेष तीन कोणों की माप ज्ञात कीजिए, यदि एक कोण की माप (i) 135, (ii) 95 है ।
हल : (i) माना ABCD समान्तर चतुर्भुज है।
A=135






A+B=180135+B=180,B=180135=45C=A=135D=B=45

तब शेष कोण 45,135,45 ह ।
(ii) माना
A=95A+B=18095+B=180B=18095=85C=A=95D=B=85
अत: शेष कोण 85,95,85 हैं ।

प्रश्न 8. चित्र में, ABC दिया गया त्रिभुज है जिसमें A,B और C से होती हुई रेखाएँ खींची गयी हैं जो क्रमशः BC,CA और AB के समान्तर हैं और जिनसे PQR प्राप्त होता है, दिखाइए कि :
2(AB+BC+CA)=PQ+QR+RP








हल : BCQR BCQA CABQ
BCAQ एक समान्तर चतुर्भुज है ।
BC=QA...........(1)
BC=AR
ABCR
BCRA एक समान्तर चतुर्भुज है ।
BC=AR................(2)
2BC=QA+AR [समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर]
2BC=QR...........(3)
इसी प्रकार सिद्ध कंर सकते हैं
2CA=PQ...............(4)
2AB=RP................(5)
समीकरण (3),(4) तथा (5) को जोड़ने पर,
$$
2BC+2CA+2AB=QR+PQ+RP2(BC+CA+AB)=QR+RP+PQ2(AB+BC+CA)=PQ+QR+RP$
समीकरण (3),(4) तथा (5) को जोड़ने पर,
2BC+2CA+2AB=QR+PQ+RP2(BC+CA+AB)=QR+RP+PQ2(AB+BC+CA)=PQ+QR+RP

प्रश्न 9. यदि समान्तर चतुर्भुज का एक विकर्णा जो उसके एक कोण को समद्विभाजित करता है, यदि दूसरे कोण को भी समद्विभाजित करे तो दोनों विकर्ण परस्पर लम्बवत् होंगे ।
हल : दिया है : ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है । विकर्ण AC तथा BD इस प्रकार हैं कि AC,A को समद्विभाजित करती है तब 1=2.







सिद्ध करना है : विकर्ण AC,C को भी समहिभाजित करेगा तथा ACBD.
उपपत्ति :   1=2...............(1)
ABCD तथा AC तिर्यक् रेखा है ।
1=3........(2)
तथा ADBC तथा AC तिर्यक् रेखा है, तब
2=4.............(3)
समीकरण (1),(2) तथा (3) से,
3=4
अतः AC,C को समद्विभाजित करेगी
 अब समीकरण (1) तथा (2) से,
2=3
CD=DA.........(4)
AOD तथां COD में,
AD=CDAO=OCDO=DOAODCOD
AOD+COD=180AOD=COD=90ACBD.

प्रश्न 10. चित्र में समान्तर चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC पर DN और BP लम्ब डाले गये हैं । सिद्ध कीजिए कि :
(i) DCNΔBAP
(ii) AN=CP.






हल : ज्ञात है : समान्तर चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC पर DN और BP लम्ब हैं ।
सिद्ध करना है : (i) DCNBAD
(ii) AN=CP.
उपपत्ति : (i) DNC तथा BAP में,
DNC=BPA (प्रत्येक 90 दिए हैं)
ABDC तथा AC तिर्यक् रेखा है ।
DCN=BAPAB=DCDNCΔBAP

(ii) AND तथा CPB में,
DN=BP [ भाग (i) से]
DA=BC (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ हैं)
AND=CPB (प्रत्येक 90 के हैं)
ANDΔCPB(S.A.S. सर्वांगसमता से)
AN=CP

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *