प्रश्नावली 6(E)
प्रश्न, 1.
चित्र में, त्रिभुज का एक बहिष्कोण 110∘ और एक सुदूर अन्तःकोण 30∘ है । त्रिभुज के अन्य कोण ज्ञात कीजिए ।
हल :
बहिष्कोण,
∠ACD=30∘+x∘110∘=30∘+x∘x∘=110∘−30∘=80∘x∘=80∘∠BCD=180∘y∘+110∘=180∘y∘=180∘−110∘=70∘x∘=80∘,y∘=70∘
हल : ∠ACD=140∘,∠CAB=65∘,∠ABC तथा ∠ACB ज्ञात करने है ।
तब
∠ACD=∠BAC+∠ABC140∘=65∘+∠ABC
∠ABC=140∘−65∘=75∘∠BCD=180∘∠ACB+∠ACD=180∘∠ACB+140∘=180∘∠ACB=180∘−140∘=40∘
अतः ∠ABC=75∘,∠ACB=40∘.
प्रश्न 3.
चित्र में, AB∩CD, बहिध्कीण B=120∘ और ∠A=30∘ हो, तो ∠ACD और ∠DCE ज्ञात कीजिए ।
हल :
AB‖CD
बहिष्कोण B=120∘,
∠A=30∘
तब ∠ACD और ∠DCE का मान ज्ञात करना है ।
∠ABC=180°- बहिष्कोण B
=180°-120°=60°
∠ABC=60°
AB||CD
∠DCE=∠ABC=60°
बहिष्कोण ACE=∠C A B+∠A B C
∠E C D+∠A C D &=30°+60°
=90°
∠0°+∠ACD=90°
∠ACD=90°-60°
=30°
∠ACD=30°
∠DCE=60°
प्रश्न 4.
चित्र में, ∠1+∠2=180∘+∠A, सिद्ध कीजिए ।
हल :
∠ABC=180∘ ∠1
∠ACB=180∘−∠2
अब △ABC में,
∠A+∠ABC+∠ACB=180°
∠A+180°-∠1+180°-∠2=180°
∠A+360°-∠1-∠2=180°
∠1+∠2=∠A+360°-180°
∠A+180°
∠1+∠2=180°+∠A
प्रश्न 5.
सिद्ध कीजिए कि समबाहु त्रिभुज के सभी छ: बहिष्कोण' बराबर होते हैं ।
हल :
एक समबाहु त्रिभुज के तीनों अन्तःकोण 60∘ के होते हैं ।
कोण A का बहिष्कोण =180∘−∠B=180∘−60∘=120∘
या कोण A का बहिष्कोण =180∘−∠C=180∘−60∘=120∘
इसी प्रकार कोण B तथा कोण C के बैहिष्कोण 120∘,120∘ तथा 120∘,120∘ होंगे ।
अत: किसी त्रिभुज के छ: बहिष्कोण बराबर हैं ।
प्रश्न 6.
चित्र में, △ABC की भुजा BC को बढ़ाकर एक किरण BD बनायी गई है । यदि ∠ABC और ∠ACD के अर्द्धक क्रमशः BE और CE हैं, तो सिद्ध कीजिए कि ∠A=2∠E.
हल :
∵BE और CE क्रमशः ∠ABC तथा ∠ACD के अर्द्धक हैं ।
∴ ∠ABE=∠EBC=12∠B
∠B=2∠ABC=2∠EBC∠ACE=∠ECD∠ACD=2∠ACE=2∠ECD
बहिष्कोण' ACD=∠B+∠A..............(1)
बहिष्कोण ECD=∠EBC+∠E
बहिष्कोण 2∠ECD=2∠EBC+2∠E
बहिष्कोण ∠ACD=∠B+2∠E..............(2)
समीकरण (1) तथा (2) से,
∠B+∠A=∠B+2∠E
या∠A=2∠E
प्रश्न 7.
चित्र में, सिद्ध कीजिए DP‖ER.
हल :
दिया है :
∠QPR=40∘∠QRP=30∘∠ERS=70∘.DP‖ER. सिद्ध करना है :
उपपत्ति : △PQR में,
∠P+∠Q+∠R=180∘40∘+∠Q+30∘=180∘∠Q+70∘=180∘∠Q=180∘−70∘=110∘∠DQR=180∘−∠PQR=180∘−110∘∠DQR=70∘∠DQR=∠ERS=70∘DP‖ER
प्रश्न 8.
संलग्न आकृति में, △PQR की भुजाओं QP और RQ को क्रमशः बिन्दुओं S और T तक बढ़ाया "गया है। यदि ∠SPR=135∘ और ∠PQT=110∘ है, तो ∠PRQ ज्ञात कीजिए।
हल :
चित्रानुसार,
∠QPR+∠SPR=180∘∠QPR+135∘=180∘∠QPR=180∘−135∘=45∘∠TQP=∠QPR+∠PRQ110∘=45∘+∠PRQ∠PRQ=110∘−45∘=65∘∠PRQ=65∘
प्रश्न 9.
संलग्न आकृति में, ∠X=62∘ और ∠XYZ=54∘ है। यदि YO और ZO क्रमशः ΔXYZ के ∠XYZ और ∠XZY के समद्विभाजक हैं, तो ∠OZY और ∠YOZ ज्ञात कीजिए।
हल :
ΔXYZ में,
∠YXZ+∠XYZ+∠XZY=180°
लेकिन ∠YXZ=62°
तथा ∠XYZ=54°
∴ 62°+54°+∠XZY=180°
या ∠XZY=180°-116°=64°
अब ZO,∠XZY की समद्विभाजक है।
∠OZY=12∠XZY=12×64∘=32∘
तथा YO, ∠XYZ की समद्विभाजक है।
∠OYZ=12∠XYZ=12×54∘=27∘
अब △OYZ से,
∠OYZ+∠YOZ+∠OZY=180∘27∘+∠YOZ+32∘=180∘∠YOZ=180∘−59∘∠YOZ=121∘∠OZY=32∘∠YOZ=121∘
प्रश्न 10.
संलग्न आकृति में, यदि AB‖DE,∠BAC=35∘ और ∠CDE=53∘ है, तो ∠DCE ज्ञात कीजिए।
हल :
चूंकि AB‖DE तथा तिर्यक् रेखा AE को क्रमशः A तथा E पर काटती है।
∠DEA=∠BAE(एकान्तर कोण)
∠DEC=35∘(∵∠DEA=∠DEC तथा ∠BAE=35∘)
△DEC में,
∠DCE+∠DEC+∠CDE=180∘∠DCE+35∘+53∘=180∘∠DCE=180∘−35∘−53∘÷92∘∠DCE=92∘
प्रश्न 11.
संलग्न आकृति में, यदि रेखाएँ PQ और RS बिन्दु T पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करती हैं कि ∠PRT =40∘,∠RPT=95∘ और ∠TSQ=75∘ है, तो ∠SQT ज्ञात कीजिए।
हल :
△PRT में,
∠PRT+∠RTP+∠TPR=180∘40∘+∠RTP+95∘=180∘∠RTP=180∘−40∘−95∘=45∘∠STQ=∠RTP∠STQ=45∘ [∵∠RTP=45∘ (सिद्ध हुआ )]
ΔTQS.में,
∠SQT+∠STQ+∠TSQ=180∘∠SQT+45∘+75∘=180∘∠SQT=60∘
प्रश्न 12.
संलग्न आकृति में यदि PQ⊥PS,PQ‖SR,∠SQR=28∘ और ∠QRT=65∘ है, तो x और y के मान ज्ञात कीजिए।
हल :
दिया है :
PQ || SR तथा PQ⊥PS
∠P=90∘
∠P+∠PSR=180∘ (एक ही ओर के अंतःकोणों का योग 180∘ होता है) 90∘+∠PSR=180∘
∠PSR=180∘−90∘=90∘...........(1)
∠PSR=∠PSQ+∠QSR∠90∘=y+∠QSR.............(2)
ΔQSR में,
∠RQS+∠QSR=∠QRT28∘+∠QSR=65∘∠QSR=65∘−28∘=37∘............(3)
समी. (ii) व (iii) से,
90∘=y+37∘y=90∘−37∘=53∘
△PQS में,
x+y+∠P=180∘x+53∘+90∘=180∘x=180∘−53∘−90∘x=37∘x=37∘,y=53∘.
No comments:
Post a Comment