प्रश्नावली 6(D)
प्रश्न 1.
' कथन' एक त्रिभुज का एक कोण 180∘ है, सत्य है अथवा असत्य ।
हल :
एक त्रिभुज का एके कोण्ं 180∘ कथन असत्य है, क्योंकि एक त्रिभुज के तीनों कोणों को 'योंगफल 180∘ होता है ।
अतः कथन असत्य है ।
प्रश्न 2.
एक त्रिभुज के तीनों कोणों में 1:2:3 का अनुपात है, तीनों कोणों की माप ज्ञात कीजिए ।
हल :
माना तीन कोण A,B तथा C हैं ।
त्रिभुज में,
∠A+∠B+∠C=180∘∠A:∠B:∠C=1:2:3
समानुपाती भागों का योग =1+2+3=6
तब
∠A=16×180∘=30∘∠B=26×180∘=60∘∠C=36×180∘=90∘
अतः त्रिभुज कोण 30∘,60∘,90∘ हैं।
प्रश्न 3.
एक त्रिभुज के प्रथम दो कोणों का योगफल 108∘ है और अन्तिम दो कोणों का 'योगफल 132∘ है । त्रिभुज के तीनों कोण ज्ञात कीजिए ।
हल :
माना त्रिभुज के तीन कोण A,B तथा C हैं ।
प्रश्नानुसार, A+B=108∘..............(1)
B+C=132∘..............(2)
A+B+C=180∘.................(3)
समीकरण (3) में से समीकरण (1) को घटाने पर,
C=72∘
समीकरण' (3) में से समीकरण (2) को घटाने पर,
A=48∘
समीकरण (1) से,
B=108∘−A=108∘−48∘=60∘A=48∘,B=60∘,C=72∘
प्रश्न 4.
△ABC में यदि ∠A−∠B=15∘ और ∠B−∠C=15∘, तो ∠A,∠B तथा ∠C का मान ज्ञात कीजिए।
हल :
दिया है,
∠A−∠B=15∘ ............(1)
∠B−∠C=15∘ ..............(2)
अब △ABC में,
∠A+∠B+∠C=180∘..............(3)
समीकरण (3) में से समीकरण (1) को घटाने पर,
2∠B+∠C∘=165∘.............(4)
समीकरण (2)+ समीकरण (4) से,
3∠B=180∘∠B=60∘
समीकरण (1) से,
∠A=15∘+∠B=15∘+60∘=75∘
समीकरण (2) से,
∠C=∠B−15∘=60∘−15∘=45∘
अत:
∠A=75∘,∠B=60∘∠C=45∘
प्रश्न 5.
एक त्रिभुज के दो कोणों का योग 100∘ तथा अन्तर 30∘ है । त्रिभुज के सभी कोण ज्ञात कीजिए ।
हल :
माना एक त्रिभुज के दो कोण A
तथा B हैं ।
A+B=100∘...........(1)
A−B=30∘.........(2)
समीकरण (1) तथा (2) को हल करने पर,
A=65°, B=35°
तीसरा कोण =180°-(A+B)
=180°-(65+35)°
=180°-100°=80°
अतः तीनों कोण 65° , 35°, 80° हैं ।
प्रश्न 6.
एक त्रिभुज के तीनों कोण 60∘ से अधिक नहीं हो सकते हैं । कारण स्पष्ट कीजिए ।
हल :
∵ किसी भी त्रिभुज के तीनों अन्तःकोणों का योगफल 180∘ होता हैं । इसलिए तीनों कोण 60∘ से कम नहीं हो सकते हैं।
प्रश्न 7.
एक समकोण त्रिभुज में सिद्ध कीजिए कि न्यूनकोणों के समद्विभाजकों के मध्य कोण 135∘ है ।
हल :
माना ACB समकोण त्रिभुज है, जिसमें ∠C=90∘.
न्यूनकोणों A तथा B के समदिभाजक बिन्दु O पर मिलते हैं ।
सिद्ध करना है : ∠AOB=135∘
उपपत्ति : △AOB में,
∠AOB=180∘−(A2+B2)=180∘−A+B2.............(1)
अब △ABC में,
A+B+C=180∘A+B+90∘=180∘A+B=90∘
समीकरण (1) से,
∠AOB=180∘−˙90∘2=180∘−45∘=135∘
प्रश्न 8.
चित्र में, TRS का मान x∘ के पदों में ज्ञात कीजिए । साथ ही △PQR के तीनों कोणों की माप ज्ञात कीजिए ।
हल :
∵ ∠QRS=180°
तब ∠QRP+∠P RT+∠TRS=180°
या 1.5 x+4.5 x+∠TRS=180°
6 x+∠TRS=180°
या ∠TRS=180°-6x
=9x-6x=3x°
△PQR में,
4x∘+3.5x∘+1.5x∘=180∘9x∘=180∘x∘=180∘9=20∘∠P=4x=4×20=80∘∠Q=3⋅5x=3.5×20=70∘∠R=1.5x=1.5×20=30∘∠TRS=3x,80∘,70∘,30∘
प्रश्न 9.
चित्र में, ∠ABC और ∠BCA के अर्द्धक परस्पर O बिन्दु पर प्रतिच्छेद करते हैं, सिद्ध कीजिए कि ∠BOC=90∘+12A
हल :
ΔABC के कोण B तथा कोण C के समद्विभाजक OB तथा OC बिन्दु O पर मिलते हैं अब △OBC में,
∠BOC=180∘−(∠OBC+∠OCB)=180∘−(B2+C2)=180∘−B+C2.......(1)
पुनः △ABC में,
∠A+∠B+∠C=180∘
∠B+∠C=180∘−∠A
समीकरण (1) से,
∠BOC=180∘−180∘−A2=180∘−180∘2+A2=180∘−90∘+A2=90∘+A2∠BOC=90∘+A2
प्रश्न 10.
चित्र में, △ABC की भुजाएँ AB और AC क्रमशः P और Q तक बराई गई हैं 1∠PBC तथ ∠QCB के अर्द्धक परस्पर O पर प्रतिच्छेद करते हैं । सिद्ध कीजिए कि ∠BOC=98∘−12∠BAC.
हल :
∠CBP तथा ∠BCQ के अर्ध्धक BO तथा CO एक-दूसरे को बिन्दु O पर प्रतिच्छेदित करते हैं
तब
∠BOC=180∘−(∠OBC+∠OCB)=180∘−(∠PBC2+∠QCB2)∠BOC=180∘−(∠PBC+∠QCB2).............(1)
अब △ABC में,
∠A+∠B+∠C=180∘∠A+180∘−∠PBC+180∘−∠QCB=180∘ या ∠PBC+∠QCB=180∘+∠A
समीकरण (1) से,
∠BOC=180∘−180∘+A2=180∘−180∘2−A2
=180∘−90∘−A2=90∘−A2∠BOC=90∘−A2∠BOC=90∘−12∠BAC
प्रश्न 11.
चित्र में, ∠A का समद्विभाजक AM है । यदि ∠B=∠C तो सिद्ध कीजिए कि ∠AMB=90∘=∠AMC.
हल :
∠A का समद्विभाजक AM है तथा ∠B=∠C.
सिद्ध करना है :
∠AMB=90∘=∠AMC
उपपत्ति : △ABC में,
A+B+C=180∘A+B+B=180∘A+2B=180∘ [∵∠B=∠C].............(1)
अब △ABM में,
∠BAM+∠ABM+∠AMB=180∘A2+B+∠AMB−=180∘A+2B2+∠AMB=180∘180∘2+∠AMB=180∘..........[ समीकरण (1) से]
90∘+∠AMB=180∘∠AMB=180∘−90∘=90∘∠AMB=90∘∠BMC=180∘
∠BMA+∠AMC=180∘90∘+∠AMC=180∘∠AMC=180∘−90∘=90∘∠AMC=90∘
No comments:
Post a Comment