Loading [MathJax]/jax/output/HTML-CSS/jax.js

Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 6 रेखाएँ और कोण (Lines and Angles) प्रश्नावली 6(A)

 प्रश्नावली 6(A)

प्रश्न 1

चित्र में OA और OB विपरीत किरणें हैं :
(i) यदि y=57° हो, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।
(ii) यदि x=45.5° हो, तो y का मान ज्ञात कीजिए ।





हल : 
(i) y=57° , x=?
∵ ∠AOB=180°
x+y=180x0+57=180

(ii)
x2=18057=123x=455,y=?AOB=180x+y=180455+y=180y=180455=134.5y=1345

प्रश्न 2

चित्र में यदि A, O, B समरेखीय हैं, तो x° का मान ज्ञात कीजिए ।






हल :
AOB=180 orAOC+COB=180 or 2x+3+x=1803x=1803=177 or =1773=59
अत: =59°

प्रश्न 3. 

चित्र में AOC तथा BOC रेखीय युग्म निरूपित करते हैं । यदि x=y2 हो, तो x तथा y के मान ज्ञात कीजिए 1






AOB=180
या x+y=180
दिया है, x=y2
तब y2+y=180
या 32y=180
या y=2×1803=2×60=120x=y2=1202=60
तब
अतः x=60,y=120.

प्रश्न 4

चित्र में AOC तथा BOC रेखीय युग्म 'निरूपित करते हैं, तो x तथा y के मान ज्ञात कीजिए, यदि xy=44.





हल : 
दिया है, xy=44........................(i)
AOB=180
x+y=180.................(ii)
समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर,
2x=224x=2242=112


समीकरण (2) से,
112+y=180y=180112=68
अतः x=112,y=68.

प्रश्न 5. 

चित्र में किरण OC, रेखा AB पर इस प्रकार खड़ी है कि AOC=COB, तो दर्शाइए कि AOC=90.









हल : 
दिया है, 
AOC=COBAOC+COB=180 तब AOC+AOC=180 or 2AOC=180 or AOC=1802=90 अत: AOC=90.

प्रश्न 6.

चित्र में यदि x=54y, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।






हल :
AOB=180
या
x+y=180
दिया है,
x=54y
या
y=45x
y के मान को समीकरण (1) में रखने पर,
x+45x=180
या
5x+4x5=180
या
9x=5×180x=5×1809=5×20=100
अतः
x=100

प्रश्न 7.

चित्र में यदि OP और OQ विपरीत किरणें हैं, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।











हल : 
POQ=180
तब 5x18+2x9+x3+x6=180
5x+4x+6x+3x18=180
18x18=180
या
x=180
अत:
x=180.

प्रश्न 8

चित्र में OA और OB विपरीत किरणें हैं, यदि x:y=2:3 है, तो x तथा y के मान ज्ञात कीजिए ।






हल :
x0:y=2:3
xy=23
x=23y..........................(i)
AOB=180
x+y=180.............(2)

समीकरण (2) में समीकरण (1) से x का मान रखने पर,
23y+y=180
या
53y=180
या
y=3×1805=3×36=108

समीकरण (1) से,
x=23×108=2×36=72
अत : x=72 तथा y=108.

प्रश्न 9

चित्र में OE किरण, ∠AOB की समद्विभाजक है तथा OF, OE की विपरीत किरण है । सिद्ध कीजिए कि ∠FOB=∠FOA







हल : 
OE किरण AOB की समद्विभाजक है, तब
AOE=BOE
FOB+BOE=180........................(1)
FOA+AOE=180...........(2)

समीकरण (1) तथा (2) से,
FOB+BOE=FOA+AOE
FOB+AOE=FOA+AOE[BOE=AOE]
इति सिद्धम् ।

प्रश्न 10

चित्र में AOC तथा AOB में प्रत्येक समकोण है । सिद्ध कीजिए कि BOC एक रेखा है ।










 हल : BOC=BOA+AOC दिया है, AOC=AOB=90 तब BOC=90+90 या BOC=180
अतः BOC एक रेखा है ।

प्रश्न 11. OA,OB,OC,OD और OE किरणों का एक ही सीमांत बिन्दु O है । सिद्ध कीजिए कि
AOB+BOC+COD+DOE+EOA=360
हल : OA की विपरीत दिशा में OA किरण खींची ।
तब
AOA+AOA=180+180=360









अब ∠AOB+∠BOC+∠COD+∠DOA'+∠A'OE+∠EOA=360°
या ∠AOB+∠BOC+∠COD+∠DOE+∠EOA=360°
क्योंकि ∠DOA'+∠A'OE=∠DOE
अत: ∠AOB+∠BOC+∠COD+∠DOE+∠EOA=360°

प्रश्न 12. 

चित्र में, रेखा AB और OC इस प्रकार है कि COB:COA=4:5. दर्शाइये कि
AOCBOC=19AOB








हल :
या
COBCOA=45
COB=45COA   ...(1)
AOC+BOC=AOB or AOC+45COA=AOB95AOC=AOBAOC=59AOB

तथा समीकरण (1) से,
COB=BOC=45×59AOBBOC=49AOB...(3)
समीकरण (2) तथा (3) से,
AOCBOC=59AOB49AOB=19AOBAOCBOC=19AOB

प्रश्न 13

चित्र में, OE,AOC की अर्द्धक है तथा OF,COB की अर्धक है । सिद्ध कीजिए कि A,O,B समरेख हैं ।







हल : 
EOF=90, (दिया है)
AOB=AOE+EOC+COF+FOB=EOC+EOC+COF+COF [AOE=EOC तथा COF=FOB]
AOB=2EOC+2COFAOB=2[EOC+COF]=2×90=180
अतः A,O तथा B सरेख हैं ।

प्रश्न 14. 

चित्र में, x के किस मान के लिए AOB एक सरल रेखा होगी ।






हल : 
जब AOB एक सरल रेखा है तब AOB=180 होगा ।
AOC+COB=180
या
(2x4)+(3x6)=180
या
5x10=180
5x=180+10=190x=1905=38x=38.

प्रश्न 15. 

चित्र में, यदि x+y+z=180,zy=10 और d=90, तो x,y तथा z का मान ज्ञात कीजिए ।










हल :
x+y+z=180zy=10
d=90[y+d+z=180]
y+z=90x+y+z=180x+90=180x=18090=90(x+y+z)+(zy)=180+1090+2z=1902z=19090=100z=50x+y+z=18090+y+50=180y=180140=40
अतः x=90,y=40 तथा z=50.

प्रश्न 16. 

चित्र में, OP और OQ क्रमशः COA और BOC के अर्द्धक हैं । यदि AOD=90, तब सिद्ध कीजिए कि POQ=90.








हल : 
COA+AOD=180COA=180AODCOA=18090=90 [AOD=90]
COP=12COA=12×90=45

इसी प्रकार,
COB=90[AOB=180 तब COB=18090=90]COQ=12COB=12×90=45POQ=COP+COQ
=45+45=90POQ=90.

प्रश्न 17

कौन-सा कोण अपने पूरक के समान होता है ?
हल : 
माना कोणं θ है, तब इसका पूरक कोण =90θ
प्रश्नानुसार, 
या 
θ=9022θ=90 or θ=902=45
अतः
अभीष्ट कोण =45

प्रश्न 18. 

कौन-सा कोण अपने पूरक से दुगुना होता है ?
हल : 
माना कोण θ है, तब इसका पूरक कोण =90θ.
θ=2(90θ)
या
θ=1802θ
3θ=180
θ=1803=60
अतः
अभीष्ट कोण =60.

प्रश्न 19.

कौन-सा कोण अपने संपूरक के बराबर होता है ?
हल : 
माना कोण θ है इसका संपूरक कोण =(180θ)
प्रश्नानुसार,
θ=180θ
या
2θ=180
या
θ=1802=90
अतः
अभीष्ट कोण =90

प्रश्न 20. 

कौन-सा कोण अपने संपूरक से दुगुना होता है ?
हल : 
माना कोण θ है इसका संपूरक कोण =180θ
प्रश्नानुसार,
θ=2(180θ)
या
θ=2×1802θ
या
3θ=2×180
या
θ=2×1803=2×60=120
अत:
अभीष्ट कोण =120

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *