प्रश्नावली 4 (A)
प्रश्न 1
निम्नलिखित में से प्रत्येक को दो चरों के समीकरण के रूप में लिखिए :
(i) 3x=-3
(ii) y=6
(iii) 6x=73
(iv) y=x2
हल :
(i)
(ii) 0.x+y=6
(iii) 6x+0.y=73
(iv) y=x2 या 2y=x या x-2y=0
प्रश्न 2
एक नोट-बुक की कीमत एक कलम की कीमत से दुगुनी है। इस कथन को निरूपित करने के लिए दो चरों वाला एक रैखिक समीकरण लिखिए।
हल :
मान लीजिए एक नोटबुक की कीमत =x तथा एक कलम की कीमत =y
तथा एक कलम की कीमत =y प्रश्नानुसार, एक नोट-बुक की कीमत एक कलम की कीमत की दुगुनी है।
प्रश्नानुसार, एक नोट-बुक की कीमत एक कलम की कीमत की दुगुनी है।
अतः रैखिक समीकरण है। x=2y
प्रश्न 3
⍺ का मान ज्ञात कीजिए यदि x=-⍺ और y=52 समीक्रण x+4y-7=0 का हल है।
हल :
दिया है :
x+4y-7=0
∵ x=-⍺ और y=52
∴−α+4×52−7=0⇒−α+10−7=0⇒−α+3=0⇒α=3
प्रश्न 4
निम्नलिखित समीकरणों में से प्रत्येक समीकरण के चार हल लिखिए :
(i) 2x+y=7
(ii) πx+y=9
(iii) x=4y
हल :
(i) 2x+y=7 या y=7-2x
जब x=0 हो, तब y=7-2×0=7-0=7
जब x=1,
y=7-2×1=5
जब x=2,
y=7-2×2=3
जब x=3,
y=7-2×3=1
अतः दिए समीकंरण के चार हल (0,7),(1,5),(2,3),(3,1) हैं।
(ii) πx+y=9 या y=9-πx
जब x=0 ; y=9-π×0=9
जब x=1,
y=9-π×1=9-π
जब x=2,
y=9-π×2=9-2π
जब x=3,
y=9-π×3=9-3π
अतः दिए समीकरण के चार हल (0,9),(1,9-π),(2,9-2π),(3,9-3π) हैं।
(iii) x=4y
जब y=0,
x=4×0=0
जब y=1,
x=4×1=4
जब y=2,
x=4×2=8
जब y=3,
x=4×3=12
अतः दिए समीकरण के चार हल (0,0),(4,1),(8,2),(12,3) हैं।
प्रश्न 5
बताइए कि निम्नलिखित हलों में कौन-कौन समीकरण x-2y=4 के हल हैं और कौन-कौन हल नहीं हैं।
(i) (0,2)
(ii) (2,0)
(iii) (4,0)
(iv) (√2,4√2)
(v) (1,1)
हल :
(i) x-2y=4
बायाँ पक्ष =x-2y
(0,2) रखने पर, 0-2×2=-4≠ दायाँ पक्ष
∴(0,2) समीकरण x-2y=4 का हल नहीं है।
(ii) x-2y=4
बायाँ पक्ष =x-2y
(2,0) रखने पर, 2-2×0=2≠ दायाँ पक्ष
∴(2,0) समीकरण x-2y=4 का हल नहीं है।
(iii) x-2y=4
बायाँ पक्ष =x-2y
(4,0) रखने पर, 4-2×0=4=4 दायाँ पक्ष
∴(4,0) समीकरण x-2y=4 का हल है।
(iv) x-2y=4
बायाँ पक्ष =x-2y
(√2,4√2) रखने पर,
√2−2×4√2=√2−8√2
=−7√2≠ दायाँ पक्ष
∴(√2,4√2) समीकरण x-2y=4 का हल नहीं है।
(v) x-2y=4
बायाँ पक्ष =x-2y
(1,1) रखने पर, 1-2×1=-1≠ दायाँ पक्ष
∴(1,1) समीकरण x-2y=4 का हल नहीं है।
प्रश्न 6
k का मान ज्ञात कीजिए जबकि x=2, y=1 समीकरण 2x+3y=k का एक हल है।
हल :
दिया गया 'समीकरण',
2x+3y=k
x=2 तथा y=1 रखने पर,
2×2+3×1=k
4+3=k
k=7
No comments:
Post a Comment