प्रश्नावली 1 (J)
प्रश्न 1
निम्नलिखित में से परिमेय संख्याएँ छाँटकर लिखिए :
√3,π3,227,3√4,√414 और 2.33
हल :
√3,π3,227,3√4,√414 और 2.33 में परिमेय संख्या
=3√4,2⋅33,π3,227
प्रश्न 2
√4,√0.4,4,5 में अपरिमेय संख्या बताओ ।
हल :
√4,√0.4,4,5 में अपरिमेय संख्या
=√0.4
प्रश्न 3
निम्नलिखित संख्याओं में परिमेय संख्याएँ छाँटिए :
√3,14.03737…..,√1,(π+4)
हल :
√3,14.03737……,√1,(π+4) में परिमेय संख्या
=√1,14.03737,…,π+4.
प्रश्न 4
निम्नलिखित में परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ छाँटिए :
(4−√3),√72,(5−√4),√0⋅01
हल :
(4−√3),√72,(5−√4),√0.01 में परिमेय संख्याएँ
=(5−√4),√0.01
अपरिमेय संख्याएँ =(4−√3),√72.
प्रश्न 5
√2,√3,√9,√15 में परिमेय संख्या ज्ञात कीजिए ।
हल :
√2,√3,√9,√15 में परिमेय संख्या =√9
प्रश्न 6
√7,√11,√16,√19,√23 में परिमेय संख्या ज्ञात कीजिए ।
हल :
√7,√11,√16,√19,√23 में परिमेय संख्या =√16.
प्रश्न 7
√4,√3,√5,√9,√16 में परिमेय संख्याएँ बताइए ।
हल :
√4,√3,√5,√9,√16 में परिमेय संख्या =√4,√9,√16.
प्रश्न 8
√2,√3,√5, $\sqrt{\frac{4}{9}},\sqrt{7}, \sqrt{0.9}$ में से परिमेय संख्या छाँटकर लिखिए ।
हल :
√2,√3,√5,√49√7,√0.9 में परिमेय संख्या =√49
प्रश्न 9
बताइये कि निम्नलिखित संख्याओं में कौन-कौन संख्यायें परिमेय और कौन-कौन संख्यायें अपरिमेय. हैं।
(i) √23
(ii) √225
(iii) 0-3796
(iv) 7.478478...
(v) 1.101001000100001
हल :
(i) √23 अभाज्य संख्या होने के कारण अपरिमेय है क्योंकि अभाज्य संख्या एक पूर्ण की संख्या नहीं होती है।
(ii) √225=√3×3×5×5=3×5=15
अत: √225=15 एक परिमेय संख्या है।
(iii) 0.3796 एक सांत दशमलव संख्या है । अतः 0.3796 एक परिमेय संख्या है।
(iv) 7.478478... यह एक आवर्ती है लेकिन पुनरावृत्ति है । अत : यह एक परिमेय संख्या है।
(v) 1.101001000100001... यह एक आवर्ती है लेकिन पुनरावृत्ति नहीं है। अतः यह एक अपरिमेय संख्या है।
प्रश्न 10
2√7√11 के हर का परिमेयकरण कीजिए।
हल :
2√7√11=2√7√11×√11√11=2√7711
प्रश्न 11
√5+√3√5−√3 के हर का परिमेयकरण कीजिए।
हल :
√5+√3√5−√3=√5+√3√5−√3×√5+√3√5+√3
=−(√5+√3)2(√5)2−(√3)2
=5+3+2√155−3
=8+2√152
=4+√15
प्रश्न 12
हल कीजिए : √5−2√5+2−√5+2√5−2.
हल :
√5−2√5+2−√5+2√5−2=(√5−2)2−(√5+2)2(√5+2)(√5−2)
=(√5−2+√5+2)(√5−2−√5−2)5−4
=2√5×−4
=−8√5
प्रश्न 13
सरल कीजिए : (√3+√7)2.
हल :
(√3+√7)2=(√3)2+(√7)2+2√3⋅√7=3+7+2√21=10+2√21
प्रश्न 14
सरल कीजिए : (6225)−3/2
हल :
(6225)−3/2=(62)−3/2×(5−2)−3/2=(62)−3/2×53=125(62)−3/2
प्रश्न 15
ज्ञात कीजिए :
(i) (64)1/2
(ii) 321/5
(iii) (125)1/3
हल :
(i) (64)1/2=(8×8)1/2=(82)1/2=8
(ii)(32)1/5=(2×2×2×2×2)1/5=(25)1/5=2
(iii) (125)1/3=(5×5×5)1/3=(53)1/3=5
प्रश्न 16
ज्ञात कीजिए :
(i) 93/2
(ii) (32)2/5
(iii) (16)3/4
(iv) (125)−1/3
हल :
(i)
(9)3/2=(3×3)3/2=(32)3/2=(3)3=27(ii)
(32)2/5=(2×2×2×2×2)2/5=(25)2/5=(2)2=4(iii)
(16)3/4=(2×2×2×2)3/4=(24)3/4=(2)3=8.
(iv)
(125)−1/3=(5×5×5)−1/3=(53)−1/3=(5)−1=15
प्रश्न 17
सरल कीजिए-
(i) 223⋅215
(ii) (133)7
(iii) 11121114
(iv) 712,12
हल :
(i)
223⋅215=223+15
210+315=21315 [सूत्र am⋅an=am+n के अनुसार]
(ii)
(133)7=(3−3)7 [सूत्र 1am=a−m के अनुसार]
=(3)−3×7=3−21
(iii)
11121114=1112−14
[सूत्र aman=am−n के अनुसार]
=112−14=1114
(iv)
712⋅812=(7×8)12
[सूत्र am.bm=(ab)m के अनुसार]
=(56)12
=√56=2√14
No comments:
Post a Comment