प्रश्नावली 1 (H)
प्रश्न 1
निम्नलिखित में से प्रत्येक का सरलतम परिमेयकारी गुणक लिखिए :
(i) √15
(ii) 8√3
(iii) 3√16
(iv) √48
(v) 3√32
(vi) 3√25
(vii) 3√36
(viii) 43√9
हल :
(i) =√15 का सरलतम परिमेयकारी गुणक =√15
(ii) =8√3 का सरलतम परिमेयकारी गुणक =8√37
(iii) 3√16=3√23×2
सरलतम परिमेयकारी गुणक
=3√22=3√4
(iv)√48=√16×3=4√3
अतः परिमेयकारी गुणक =√3
(v)
3√32=3√23×2×2=2√2=3√2
(vi)
3√25=3√5×5 का परिमेयकारी गुणक =3√5
(vii) 3√36=3√32×22 का परिमेयकारी गुणक
=3√3×2=3√6
(viii) 43√9=43√32 का परिमेयकारी गुणक
=3√3
प्रश्न 2
निम्नलिखित में से प्रत्येक को परिमेय हर बनाकर लिखिए :
(i) 2√5
(ii) 6√
(iii) √3√8
(iv) 133√3
(v) 7√12
(vi) 3√273√3
हल :
(i) 2√5= के हर को परिमेय बनाने के लिए √5 से अंश व हर में गुणा करने पर
2√5×√5√5=2√55
(ii) 6√3 के हर को परिमेय बनाने के लिए √3 सें अंश व हर में गुणा करने पर
6√3×√3√3=6√33=2√3
(iii) √3√8=√32√2 के हर को परिमेय बनाने के लिए अंश व हर को √2 से गुणा करने पर
√32√2×√2√2=√62×2=√64
(iv) 133√3 के हर को परिमेय बनाने के लिए 3√32=3√9 से अंश व हर में गुणा करने पर
13×3√93√3×3√9=133√93
(v) 7√12=7√4×3=72√3
हर को परिमेय बनाने के लिए अंश व हर में √3 से गुणा करने पर
7√32√3×√3=7√32×3=7√36
(vi) 3√273√3 हर को परिमेय बनाने के लिए अंश व हर को 3√9 से गुणा करने पर
=3√2×3√973√33√9=3√2√97×3=√23√97=6√23×66√927=6√23×92⋅6√8×817−6√6487
प्रश्न 3
निम्नलिखित में से प्रत्येक व्यंजक का मान दशमलव के तीन स्थानों तक ज्ञात कीजिए, जबकि दिया हो.
√2=1414,√3=1.732,√5=2.236 (लगभग ), √10=3⋅162 तथा √7=2.646
(i) 1√5
(ii) √15√6
(iii) 2−√2√5
(iv) √10−√5√5
(v) 4−√5√10
(vi) √7+1√7−1
हल :
(i) 1√5 के अंश व हर में √5 से गुणा करने पर
=√5√5×√5=√55
=2⋅2365=0.447
(ii)
=√15√6=√156=√52=√5×22×2=√102=3⋅1622
=1.581
(iii) 2−√2√5 के अंश व हर में √5 से गुणा करने पर
=2−√2√5×√5√5=2√5−√105
=2×2.236−3.1625
=4⋅472−3⋅1625=1.315
=0.262
(iv)
=√10−√5√5=√5×√2−√5√5=√5(√2−1√5=√2−1
=1.414-1=0.414
=1.414-1=0.414
(v) 4−√5√10 के अंश व हर को √10 से गुणा करने पर
=4−√5√10×√10√10=4√10−√5010=4√10−5√210=4×3⋅162−5×1.41410=12⋅648−7.0710=5.57810
=0.5578
=0.558
(vi) √7+1√7−1 के अंश व हर में √7+1 से गुणा करने पर
√7+1√7−1×√7+1√7+1=(√7+1)2(√7)2−12=7+1+2√77−1=8+2√76=2(4+√7)6=4+√73=4+2⋅6463=6.6463
=2.2153
=2.215
No comments:
Post a Comment