प्रश्नावली 5(E)
बहुविकल्पीय प्रश्न
दिए हुए चार विकल्प में से सही उत्तर चुनिए:
Question 1
दिए हुए चार विकल्प में से सही उत्तर चुनिए :
प्रश्न 1. किसी स. श्रे. में, यदि d=−4,n=7 और an=4 है, तो a का मान
है-
(A) 6
(B) 7
(C) 20
(D) 28.
हल :
दिया है : d=−4,n=7 और an=4
∴
an=4a+(n−1)d=4a+(7−1)(−4)=4a−24=4a=28
अतः विकल्प (D) 28 सही है।
प्रश्न 2.
किसी स. श्रे. में, यदि a=3.5,d=0 और n=101 है, तो an
बराबर है-
(A) 0
(B) 3.5
(C) 103.5
(D) 104.5.
हल :
दिया है : a=3.5,d=0 और n=101
∴
an=a+(n−1)d=3.5+(n−1)0=3.5
अतः विकल्प (B) 3.5 सही है।
प्रश्न 3.
संख्याओं −10,−6,−2,2,………… की सूची-
(A) d=−16 वाली एक स. श्रे. है
(B) d=4 वाली एक स. श्रे. है
(C) d=−4 वाली एक स. श्रे. है
(D) एक स. श्रे. नहीं है।
हल :
दी गयी संख्याएँ :- 10,−6,−2,2,…………………
∴
d1=−6−(−10)=−6+10=4d2=−2−(−6)=−2+6=4
∵ सार्वअन्तर, d=d1=d2=4
अतः विकल्प (B) d=4 वाली एक स. श्रे. है, सही है।
प्रश्न 4.
स. श्रे. −5,−52,0,52,…………… का 11वाँ पद है-
(A) −20
(B) 20
(C) −30
(D) 30.
हल :
यहाँ a=−5,d=−52−(−5)=−52+5=52 और n=11
अतः 11 वाँ पद=a+(11-1) d
=−5+10×52=−5+25=20
अतः विकल्प (B) 20 सही है।
प्रश्न 5.
उस स. श्रे., जिसका प्रथम पद −2 और सार्वअन्तर −2 है, के प्रथम
चार पद है-
(A) −2,0,2,4
(B) −2,4,−8,16
(C) −2,−4,−6,−8
(D) −2,−4,−8,−16
हल :
दिया है :
प्रथम पद, a=−2
सार्वअन्तर, d=−2
दूसरा पद =a+d=−2+(−2)=−2−2=−4
तीसरा पद =a+2d=−2+2(−2)=−2−4=−6
चौथा पद =a+3d=−2+3(−2)=−2−6=−8.
इसलिए प्रथम चार पद −2,−4,−6,−8 हैं।
अतः विकल्प (C) −2,−4,−6,−8 सही है।
प्रश्न 6.
उस स. श्रे. जिसके प्रथम दो पद −3 और 4 हैं, का 21 वाँ पद है-
(A) 17
(B) 137
(C) 143
(D) −143.
हल :
माना प्रथम दो पद क्रमशः a1 तथा a2 हैं, तब
a1=−3,a2=4
∴ सार्वअन्तर, d=a2−a1=4+3=7
अब 21 वाँ पद =a+(21-1) d
=−3+20×7=−3+140=137
अतः विकल्प (B) 137 सही है।
उत्तर
प्रश्न 7.
यदि किसी स. श्रे. का दूसरा पद 13 और 5 वाँ पद 25 है, तो उसका 7 वाँ
पद क्या है ?
(A) 30 .
(B) 33
(C) 37
(D) 38 .
हल :
दूसरा पद =13
a+(2−1)d=13a+d=13..........(i)
5वाँ पद =25
a+(5−1)d=25
a+4d=25...........(ii)
समीकरण (ii) में से (i) को घटाने पर,'
3d=12 अर्थात् d=4
समीकरण (i) से,
a+4=13
a=9
7वॉं पद =a+(7-1) d
=9+6×4=9+24=33.
अतः विकल्प (B) 33 सही है।
प्रश्न 8.
स. श्रे. 21,42,63,84,………………
का कौन सा पद 210 है ?
(A) 9वाँ
(B) 1 वाँ
(C) 11 वाँ
(D) 12 वाँ,
हल :
प्रथम पद, a=21
और सार्वअन्तर, d=42−21=21
∴
an=21021+(n−1)21=21021(n−1)=189n−1=9n=10
अतः विकल्प (B) 10 वाँ सही है।
प्रश्न 9.
यदि किसी स. श्रे. का सार्वअन्तर 5 है, तो a18−a13 है :
(A) 5
(B) 20
(C) 25
(D) 30 .
हल :
दिया है :
सार्वअन्तर, d=5
∴
और
a18=a+(18−1)d=a+17×5=a+85a13=a+(13−1)d=a+12×5=a+60a18−a13=a+85−a−60=25
अतः विकल्प (C) 25 सही है।
प्रश्न 10.
उस स. श्रे. का सार्वअंतर क्या है, जिसमें a18−a14=32 है ?
(A) 8
(B) −8
(C) −4
(D) 4 .
हल :
∵a18−a14=32∴[a+(18−1)d]−[a+(14−1)d]=32a+17d−a−13d=324d=32d=8
अतः विकल्प (A) 8 सही है।
प्रश्न 11.
दो समांतर श्रेढ़ियों का एक ही सार्वअंतर है। इनमें से एक का प्रथम
पद −1 और दूसरी का प्रथम पद −8 है। तब, इनके चौथे पदों के बीच का अंतर है-
(A) −1
(B) −8
(C) 7
(D) −9.
हल :
पहली स. श्रे. का प्रथम पद =−1
दूसरी स. श्रे. का प्रथम पद =−8
पहली स. श्रे. का सार्वअन्तर = दूसरी स. श्रे. का सार्वअन्तर
अब दूसरी स. श्रे. का 4 वाँ पद − पहली स. श्रे. का 4 वाँ पद
=[−1+(4−1)d]−[−8+(4−1)d]=−1+3d+8−3d=7
अतः विकल्प (C) 7 सही है।
प्रश्न 12.
यदि किसी स. श्रे. के 7 वें पद का 7 गुना उसके 11 वें पद के 11 गुने
के बराबर हो, तो उसका 18 वाँ पद होगा।
(A) 7
(B) 11
(C) 18
(D) 0 .
हल :
7 स. श्रे. का 7 वाँ पद = 11 स. श्रे. का 11 वाँ पद
7[a+(7−1)d]=11[a+(11−1)d]7a+42d=11a+110d7a−11a=110d−42d−4a=68d
a=-17d
18 वाँ पद = a+(18-1) d
=-17 d+17 d
=0
अतः विकल्प (D) 0 सही है।
प्रश्न 13.
स. श्रे. −11,−8,−5,……………,49 के
अंत से चौथा पद है-
(A) 37
(B) 40
(C) 43
(D) 58 .
हल :
प्रथम पद, a=−11
सार्वअन्तर, d=−8−(−11)=−8+11=3
अन्तिम पद, l=49
अन्त से 4 वाँ पद =l−(4−1)d
=49−3×3=49−9=40
अतः विकल्प (B) 40 सही है।
प्रश्न 14.
प्रथम 100 प्राकृत संख्याओं के योग को ज्ञात करने से संबद्ध
प्रसिद्ध गणितज्ञ है-
(A) पाइथागोरस
(B) न्यूटन
(C) गॉस
(D) यूक्लिड
हल :
प्रथम, 100 प्राकृत संख्याओं के योग को ज्ञात करने वाले प्रसिद्ध गणितज्ञ
गॉस थे। अतः विकल्प (C) गॉस सही है।
प्रश्न 15.
यदि किसी स. श्रे. का प्रथम पद −5 और सार्वअंतर 2 है, तो उसके
प्रथम 6 पदों का योग है-
(A) 0
(B) 5 ,
(C) 6
(D) 15 .
हल :
दिया है : प्रथम पद, a=−5
तथा सार्वअन्तर, d=2
∴ प्रथम 6 पदों का योगफल,
S6=62[2(−5)+(6−1)2]
=3(−10+10)=0
अतः विकल्प (A) 0 सही है।
प्रश्न 16.
स. श्रे. 10, 6, 2,............के प्रथम 16 पदों का योग है-
(A) −320
(B) 320
(C) −352
(D) −400.
हल :
दिया है : प्रथम पद, a=10
सार्व अन्तर, d=6-10=-4
∴ प्रथम 16 पदों का' योगफल =162[2×10+(16−1)(−4)]
=8(20−60)=8(−40)=−320.
अतः विकल्पं (A) - 320 सही है उत्तर
प्रश्न 17.
किसी स. श्रे. में, यदि a=1,an=20 और Sn=399
हों, तो n बराबर है-
(A) 19
(B) 21
(C) 38
(D) 42 .
हल :
∵
a=1 और an=20a+(n−1)d=201+(n−1)d=20(n−1)d=19
Sn=n2[2a+(n−1)d]399=n2[2×1+19]798=21nn=79821=38
अतः विकल्प (C) 38 सही है।
प्रश्न 18.
3 के प्रथम पाँच गुणजों का योग है-
(A) 45
(B) 55
(C) 65
(D) 75 .
हल :
3 के प्रथम पाँच गुणज =3,6,9,12,15 यहाँ n=5,a=3 और l=15
अब 3 के प्रथम पाँच गुणजों का योग =52(3+15)
=52×18=45
अतः विकत्प (A) 45 सही है।
No comments:
Post a Comment