प्रश्नावली 1 (F)
बहुविकल्पीय प्रश्न
(प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिए हें, सही उत्तर छाँटिए :)
Question 1
धन पूर्णांक (6a+5) से ठीक पहले आने वाला धन पूर्णांक होगा :(i) 5a+4
(ii) 6a+4
(iii) 15a+5
(iv) 5a+6
Sol :
विकल्प (ii) 6a+4
(6a+5) से ठीक पहले आने वाला धन पूर्णाक =(6a+5)-1=6 a+4
Question 2
अपरिमेय संख्या है :(i) 227
(ii) π
(iii) 0.69
(iv) 5√16
Sol :विकल्प (ii) 𝜋
(i) 2.732416 . .
(ii) √7
(iii) 2.737373
(iv) √0.9.
Sol :
Question 3
संख्या 4√3 है :(i) पूणाँक
(ii) परिमेय
(iii) अपरिमेय
(iv) इनमें से कोई नहीं।
Sol :
विकल्प (iii) अपरिमेय।
Question 4
निम्नलिखित संख्याओं में से परिमेय संख्या होगी :(i) √5
(ii) √1
(iii) √1+49
(iv) √2.5
Sol :
विकल्प (ii) √1
Question 5
निम्नलिखित में परिमेय संख्या है :(i) 2.732416 . .
(ii) √7
(iii) 2.737373
(iv) √0.9.
Sol :
विकल्प (iii) 2.737373.
Question 6
किसी पूर्णाँक m के लिए, प्रत्येक सम पुर्णाक निम्नलिखित रूप का होता है :
(i) m
(ii) m+1
(iii) 2m
(iv) 2m+1
Sol :
(iii) 2m, जहाँ m=1,2,3,4, ....
Question 7
किसी पूर्णाक q के लिए, प्रतेक विषम पूर्णाक निम्नलिखित रूप का होता है :
(i) q
(ii) q+1
(iii) 2q
(iv) 2q+1
Sol :
(iv) 2q+1, जहाँ q=1,2,3,...
Question 8
संख्या (n2−1),8 से विभाज्य' होती है, यदि n है एक :
(i) पूणांक
(ii) प्राकृत संख्या
(iii) विषम संख्या
(iv) सम संख्या
Sol :
(iii) माना a=n2−1, जहाँ n=1,3,5, .....
n=1 रखने पर, a=1-1=0
n=3 रखने पर, a=9-1=8
n=5 रखने पर, a=25-1=24 ...आदि, जोकि 8 से विभाज्य हैं।
Question 9
यदि 65 और 117 के HCF को 65 m−117 के रूप में व्यक्त किया जा सके, तो m का मान है :
(i) 4
(ii) 2
(iii) 1
(iv) 3
Sol :
(ii) य्रक्लिड दिभाजन एलोरिथ्म से,
117=65×1+52
65=52×1+1352=13×4+0
म.स.(65,117)=13...(i)
∴म.स.(65,117)=65m-117..(ii)
दिया है,
∴म.स.(65,117)=65m-117..(ii)
दिया है,
समी (i) व (ii) से,
⇒65m-117=13
⇒65m=13+117
⇒m=13065
⇒m=2
वह सबसे बड़ी संख्या, जिससे 70 तथा 125 को विभ्माजित' करने पर क्रमशः शेषफल 5 तथा 8 प्राप्त हो, है:
⇒m=2
Question 10
(i) 13
(ii) 65
(iii) 875
(iv) 1750
Sol :(i) चूँकि 70 और 125 के शेषफल क्रमशः 5 तथा 8 हैं। अतः ये शेषफल संख्याओं में से घटाने पर संख्याएँ 70-5=65 तथा 125-8=117 होगी, जोकि अभिष्ट संख्या से विभाजित है।
अब, अभीष्ट संख्या = म. स. (65,117)
117=65×1+52
65=52×1+1352=13×4+0
∴ म.स.(65,117)=13
अतः सबसे बड़ी संख्या 13 है।
Question 11
यदि दो धनात्मक पूर्णांकों a और b को a=x3y2 और b=xy3 के रूप में व्यक्त किया जाए, जहाँ x और y अभाज्य संखाएँ है, तब म. स. (a, b) है :
(i) xy
(ii) xy2
(iii) x3y3
(iv) x2y2
Sol :
(ii) a और b का म. स. (x3y2,xy3)=xy2.
Question 12
यदि दो धनात्मक पूर्णांकों p और q को p=ab2 और q=a3b के रूप में व्यक्त किया जा सकता है, जहाँ a और b अभाज्य संख्याएँ है, तो ल.स.(p,q) होगा:
(i) ab
(ii) a2b2
(iii) a3b2
(iv) a3b3
Sol :
(iii) p और q का ल. स. = ल. स. (ab2,a3b)=a3b2
Question 13
एक शून्येतर परिमेय संख्या तथा एक अपरिमेय संख्या का गुणनफल होता है :
(i) सदैव अपरिमेय संख्या
(ii) सदैव परिमेय संख्या
(iii) परिमेय या अपरिमेय संख्या
(iv) एक
Sol :
(i) एक शून्येतर या अशून्य परिमेय संख्या तथा एक अपरिमेय संख्या का गुणनफल सदैव अपरिमेय संख्या होता है।
वह छोटी-से-छोटी संख्या जो 1 से 10( दोनों सम्मिलित ) तक की सभी संख्याओं से विभाज्य हैं:
Question 14
(i) 10
(ii)100
(iii) 504
(iv) 2520
Sol :
(iv) 1 से 10 (दोनों सम्मिलित) तक की सभी संख्याओं का ल. स. = ल. स. (1,2,3,4,5,6,7,8,9,10)=2520
Question 15
परिमेय संख्या 145871250 का दशमलव प्रसार निम्नलिखित किन दशमलव स्थानों के बाद समाप्त हो जाएगा:
(i) एक
(ii) दो
(iii) तीन
(iv) चार
Sol :
(iv) परिमेय संख्या =145871250=1458721×54=14587×(2)32×5×53×(2)3
=14587×810×1000=11669610000
=11.6696
No comments:
Post a Comment