Processing math: 100%

Dr Manohar Re Solution CLASS 9 CHAPTER 12 हीरोन सूत्र Maths Objective Answers

 प्रश्न 1 .

हीरोन का सूत्र विशेष रूप से किस प्रकार के त्रिभुज का क्षेत्रफल निकालने में उपयोगी होता है?

(a) समकोण त्रिभुज

(b) समवाहु त्रिभुज

(c) विषमबाहु त्रिभुज

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) विषमबाहु त्रिभुज

प्रश्न 2.

हीरोन के सूत्र से, त्रिभुज का क्षेत्रफल =x(xa)(sb)(sc) है। इसमें s क्या है?

(a) त्रिभुज का परिमाप

(b) त्रिभुज का अर्धपरिमाप

(c) त्रिभुज कं परिमाप का दुगुना

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर:

(b) त्रिभुज का अर्धपरिमाप

प्रश्न 3 .

किसी त्रिभुजाकार पटल की भुजाएँ 3m,4m तथा 5m है। पटल का क्षेत्रफल इनमें से कौन होगा?

(a) 6 m2

(b) 12 m2

(c) 15 m2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) 6 m2

प्रश्न 4.

यदि त्रिभुज की भुजाएँ 5 cm,4 cm,5 cm हो, तब त्रिभुज का क्षेत्रफल :

(a) 221 cm2

(b) 421 cm2

(c) 10 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) 221 cm2

प्रश्न 5 .

किसी त्रिभुज की भुजाएँ 3:4:5 के अनुपात में है तथा इसकी परिमिति 60 cm है। त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा इनमें से कौन है?

(a) 15 cm

(b) 25 cm

(c) 35 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(b) 25 cm

प्रश्न 6 .

यदि किसी त्रिभुज की भुजाएँ क्रमशः 4 cm,5 cm तथा 6 cm है, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल लगभग है :

(a) 10 cm

(b) 12 cm

(c) 14 cm

(d) 16 cm

उत्तर:

(b) 12 cm

प्रश्न 7 .

एक समकोण त्रिभुज की दो भुजाओं में से प्रत्येक की लंबाई 1 cm है। त्रिभुज का क्षेत्रफल निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) 12 cm2

(b) 1 cm2

(c) 2 cm2

(d) 4 cm2

उत्तर:

(a) 12 cm2

प्रश्न 8 .

एक त्रिभुज की भुजाएँ क्रमशः 11 cm,13 cm तथा 16 cm है। त्रिभुज का क्षेत्रफल (लगभग) निम्नलिखित में कौन-सा है?

(a) 71 cm

(b) 75 cm

(c) 78 cm

(d) 81 cm

उत्तर:

(a) 71 cm

प्रश्न 9 .

यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाएँ क्रमशः 9 cm तथा 10 cm है और जिसकी परिमिति 27 cm है, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल है :

(a) 977 cm2

(b) 92314 cm2

(c) 9231 cm2

(d) 231 cm2

उत्तर:

(b) 92314 cm2

प्रश्न 10 .

किसी समबाहु त्रिभुज के प्रत्येक भुजाओं की लम्बाई क्या होगी यदि इसका क्षेत्रफल 43 cm2 हो?

(a) 3 cm

(b) 4 cm

(c) 8 cm

(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर:

(b) 4 cm

प्रश्न 11 .

एक समषट्भुज की भुजा 4 cm है। इसका क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 43 cm2

(b) 63 cm2

(c) 163 cm2

(d) 243 cm2

उत्तर:

(d) 243 cm2

प्रश्न 12 .

समद्विबाहु त्रिभुज की समान भुजाएँ उसके ऊँचाई से 2 cm ज्यादा है। यदि त्रिभुज का आधार 12 cm हो, तो तब इसका क्षेत्रफल =

(a) 24 cm2

(b) 36 cm2

(c) 40 cm2

(d) 48 cm2

उत्तर:

(d) 48 cm2

'प्रश्न 13 .

त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाईयाँ 5 cm,12 cm तथा 13 cm है। बड़ी भुजा के सामने के शीर्ष से उसी भुजा पर डाले गए लम्ब की लम्बाई इनमें से कौन होगा?

(a) 60 cm

(b) 605 cm

(c) 6013 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 6013 cm

'्रश्न 14 .

किसी समकोण त्रिभुज का परिमिति 30 cm है। यदि इसका कर्ण 13 cm हो तो तब इसकी अन्य दो भुजाओं की माप :

(a) 3 cm,4 cm

(b) 6 cm,8 cm

(c) 5 cm,12 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 5 cm,12 cm

प्रश्न 15 ,

किसी समबाहु त्रिभुज की एक भुजा 4 cm है। इसका क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 43 cm2

(b) 332 cm2

(c) 23 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) 43 cm2

प्रश्न 16 .

एक समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल इनमें से कौन होगा, यदि इसका आधार 4 cm तथा समान भुजाएँ 8 cm हो?

(a) 215 cm2

(b) 415 cm2

(c) 152 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर:

(b) 415 cm2

'प्रश्न 17.

किसी समबाहु त्रिभुज की परिमिति 24 cm है। इसका क्षेत्रफल होगा:

(a) 43 cm2

(b) 83 cm2

(c) 163 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 163 cm2

प्रश्न 18.

एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का कर्ण 32 cm है। इसका क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 8 cm

(b) 16 cm

(c) 32 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) 8 cm

प्रश्न 19 .

यदि किसी समकोण त्रिभुज का आधार 8 cm तथा इसका क्षेत्रफल 24 cm है। इसका कर्ण क्या होगा?

(a) 9 cm

(b) 10 cm

(c) 16 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(b) 10 cm

प्रश्न 20 .

एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 32 cm है। इसके विकर्ण की लम्बाई इनमें से कौन होगा?

(a) 42 cm

(b) 82 cm

(c) 162 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(b) 82 cm

प्रश्न 21 .

एक समबाहु त्रिभुज के अंदर स्थित किसी बिन्द से तीनों भुजाओं पर लंब गिराया जाता है जिनकी लम्बाइयाँ 14 cm,10 cm तथा 6 cm हैं। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 300 cm2

(b) 3002 cm2

(c) 3003 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 3003 cm2

प्रश्न 22 .

किमी त्रिभुज का आधार 8 cm तथा ऊँचाई 10 cm है, तब उमका क्षेत्रफल =

(a) 20 cm2

(b) 40 cm2

(c) 80 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(b) 40 cm2

प्रश्न 23.

ABC,AB=AC=4 cm तथा A=90 तब क्षेत्रफल (ABC) क्या होगा?

(a) 4 cm

(b) 8 cm

(c) 16 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(b) 8 cm

प्रश्न 24 .

किसी समबाहु त्रिभुज की भुजाएँ 4 cm है, तब त्रिभुज का क्षेत्रफल :

(a) 43 cm2

(b) 163 cm2

(c) 153 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) 43 cm2

प्रश्न 28 .

किसी त्रिभुज की भुजाएं 15 cm,8 cm तथा 19 cm है। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 691 cm2

(b) 919 cm2

(c) 891 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर:

(a) 691 cm2

प्रश्न 29 .

किसी समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 813 cm2 है। उस त्रिभुज की ऊँचाई क्या होगी?

(a) 93

(b) 183

(c) 63

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) 93

प्रश्न 30 .

समद्विबाहु त्रिभुज की परिमिति तथा आधार क्रमशः 11 cm तथा 5 cm है। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 511 cm2

(b) 5811 cm2

(c) 5411 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 5411 cm2

प्रश्न 31 .

समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 8 cm है। कर्ण की लम्बाई क्या होगी?

(a) 32 cm

(b) 6 cm

(c) 8 cm

(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर:

(a) 32 cm

प्रश्न 32 .

यदि त्रिभुज की भुजाओं को आधी कर दी जाए, तो परिमिति :

(a) आधा हो जाएगा

(b) एक तिहाई होगा

(c) तीन-चौथाई होगा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) आधा हो जाएगा

प्रश्न 33 .

किसी सम चतुर्भुज की परिमिति 20 cm है। यदि एक विकर्ण 6 cm हों, तब क्षेत्रफल =

(a) 28 cm

(b) 36 cm

(c) 24 cm

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 24 cm

प्रश्न 34 .

किसी सम चतुर्भुज का क्षेत्रफल 96 cm2 है। यदि एक विकर्ण 16 cm है, तब भुजा की लम्बाई =

(a) 8 cm

(b) 12 cm

(c) 10 cm

(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर:

(c) 10 cm

प्रश्न 35 .

समांतर त्रिभुज का आधार तथा ऊँचाई क्रमशः 60 cm तथा 24 cm है। समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 720 cm2

(b) 1200 cm2

(c) 1440 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(c) 1440 cm2

प्रश्न 36 .

दी गई आकृति में चतुर्भुज ABCD का क्षेत्रफल क्या होगा?

(IMAGE TO BE ADDED)

(a) 110 cm2

(b) 114 cm2

(c) 112 cm2

(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर:

(b) 114 cm2

प्रश्न 37 ,

हीरोन सूत्र में s का मान होता है :

(a) भुजाओं के योग का आधा

(b) भुजाओं का गुणनफल

(c) दो भुजाओं के गुणनफल का योग

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:

(a) भुजाओं के योग का आधा




























































































































No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *